जंगल लकड़ी लेने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला – Nainital News
वन विभाग ने क्षेत्र में बढ़ाई गश्त , ग्रामीणों को जंगल ना जाने की हिदायत
Nainital News- उत्तराखंड के नैनीताल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है , यहां रामनगर में जंगल लकड़ी लेने एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के सांवल्दे गांव में बाघ के हमले से एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया है। मृतका की पहचान सुखियां (55) पत्नी चंदू सिंह निवासी सांवल्दे गांव के रूप में हुई है, जो बुक्सा समुदाय से थीं।

जंगल में लकड़ी लेने गई थी महिला
जानकारी के अनुसार, सुखियां रोज की तरह गांव के पास स्थित जंगल में अन्य महिलाओं के साथ लकड़ी लेने गई थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाघ महिला को पकड़कर घने जंगल की ओर घसीट ले गया। महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक बाघ उसे काफी दूर ले जा चुका था।
सर्च ऑपरेशन के बाद जंगल से बरामद हुआ शव
घटना की सूचना मिलते ही कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला और उप निदेशक राहुल मिश्रा सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वनकर्मियों ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद महिला का शव जंगल के अंदर से बरामद किया गया।
ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस ने संभाले हालात
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। स्थिति बिगड़ती देख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीण लाठी-डंडों, धारदार हथियारों के साथ जंगल की ओर बढ़ने लगे थे, जिन्हें समय रहते रोका गया। एसएचओ रामनगर सहित अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया।
इलाके में अलर्ट, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त
कॉर्बेट प्रशासन ने एहतियातन पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। अतिरिक्त वनकर्मियों की तैनाती की गई है और बाघ की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे जंगल की ओर अकेले न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें।
पिंजरे, कैमरा ट्रैप और ड्रोन से निगरानी
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि बाघ को ट्रैक करने और जरूरत पड़ने पर ट्रैंकुलाइज करने के लिए पिंजरे लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही कैमरा ट्रैप और ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में वन्यजीवों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं, इसलिए ग्रामीण जंगल में प्रवेश से बचें।
अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि कॉर्बेट एक राष्ट्रीय उद्यान है, जहां बाघों की संख्या अधिक है। घटना बेहद दुखद है, लेकिन इसकी आड़ में में कुछ असामाजिक तत्व अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


