Uttarakhand: पंतनगर किसान मेले का भव्य शुभारंभ इस दिन , देखें मुख्य आकर्षण

Pant Nagar Kisan Mela 2025, Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत पंतनगर विश्वविद्यालय में चार दिवसीय किसान मेले की भव्य तैयारियां चल रही है। पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान के नेतृत्व में 117वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 7 से 10 मार्च 2025 तक किया जाएगा। यह मेला गांधी पार्क में चार दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित होगा, जिसमें किसानों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम रखे गए हैं।
पंतनगर किसान मेला-2025 के मुख्य आकर्षण
मेले के प्रमुख आकर्षणों में 7-8 मार्च 2025 को फल-फूल, शाक-भाजी और परिरक्षित पदार्थों की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता शामिल है। इसके अलावा, 7 मार्च को अपराह्न 2 बजे शैक्षणिक डेयरी फार्म, नगला पर संकर बछियों की नीलामी होगी, जबकि 8 मार्च को अपराह्न 3 बजे मत्स्य उत्पादन प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
9 मार्च को पूर्वाह्न 10 बजे पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय परिसर में पशु प्रदर्शनी और प्रतियोगिता होगी। मेले का समापन 10 मार्च 2025 को गांधी हाल में अपराह्न 3 बजे पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा, जिसमें विजयी प्रतिभागियों और स्टालों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
किसान मेले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। निदेशक प्रसार शिक्षा डा. जितेन्द्र क्वात्रा ने सभी से अपील की है कि वे इस मेले को स्वच्छ बनाने और पॉलीथीन मुक्त रखने में सहयोग करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें