हल्द्वानी- सामान के साथ थैले के पैसे वसूलने पर इस मॉल पर लगा 50 हजार का जुर्माना

हल्द्वानी। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने जबरन कैरी बैग ग्राहक को देने पर विशाल मेगा मार्ट को अनुचित व्यापारिक व्यवहार का दोषी मानते हुए 50 हजार का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की राशि डेढ़ माह के भीतर आयोग के कोष में जमा करनी होगी। बता दें कि विशाल मेगा मार्ट ग्राहकों से कैरी बैग के अतिरिक्त शुल्क वसूल करता है।
नैनीताल के युवा अधिवक्ता नितिन सिंह कार्की ने उपभोक्ता आयोग में वाद दायर किया था जिसमें नितिन ने कहा था कि 17 सितंबर 2019 को विशाल मेगा मार्ट हल्द्वानी से उन्होंने अलमिरा, लेडी ड्रेस फैब्रिक के अलावा कुछ अन्य सामान खरीदा। सामान को रखने के लिए जब कैरी बैग की मांग की तो कर्मचारियों ने अनुचित व्यवहार किया। इस पर उन्हें मजबूरी में कैरी बैग खरीदना पड़ा।
आयोग के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल, सदस्य विजयलक्ष्मी थापा व लक्ष्मण रावत ने सुनवाई के बाद कहा कि विशाल मेगा मार्ट का कृत्य अवरोध व्यापारिक व्यवहार व अनुचित व्यापारिक व्यवहार की श्रेणी में है ।
जिसके लिए विशाल मैगामार्ट के मुख्य प्रवर्तन अधिकारी और प्रबंधक पर संयुक्त रूप से 50,000/- रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाना न्यायोचित होगा । न्यायालय की तरफ से कहा गया कि दोनों इस आदेश के डेढ़ माह की अवधि के भीतर आयोग के कार्यालय कोष में उक्त धनराशि जमा कराएं ।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें