लालकुआं-विधानसभा में सड़कों के निर्माण/ पुनर्निर्माण के लिए 5.38 करोड़ जारी
लालकुआं। उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा से बड़ी खबर, सड़क निर्माण व पुनर्निर्माण कार्यों के लिए शासन से 5 करोड़ 38 लाख रुपए की धनराशि जारी, इसके अलावा 200 शौचालय निर्माण के लिए भी धनराशि जारी।
क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने बताया कि शासन ने लोक निर्माण विभाग के डामर सड़क व पुनः निर्माण सुधारीकरण की कुल 7 योजनाओं पर 4 करोड़ 61 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं यह सभी योजनाएं गौलापार क्षेत्र की हैं। इसी क्रम में हल्दूचौड़ नेशनल हाईवे रेलवे क्रॉसिंग से डूंगरपुर पंचायत घर तक एवं बबूर गुमटी बच्चीधर्मा से जीजीआईसी दौलिया मार्ग तक सुधारी करण पुनः निर्माण हेतु 96 लाख 69 हजार की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है जिसका जीओ हो गया है।
उन्होंने बताया मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में 200 शौचालय निर्माण का़ जीओ भी जारी हो गया है जिसके लिए 50 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त हुई है।
इस दौरान विधायक श्री दुम्का ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल में जो भी घोषणाएं की जा रही हैं अथवा की गई है उन्हें धरातल में भी उतारा जा रहा है उन्होंने कहा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को दृष्टिगत रखते हुए सभी क्षेत्रों का समग्र विकास किया जा रहा है उन्होंने कहा विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा करोड़ों रुपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं तथा कई योजनाएं और धरातल पर उतारी जानी है।
विधायक ने कहा विधानसभा अंतर्गत सड़क ,बिजली ,पेयजल के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं उन्होंने कहा विकास की गति को थमने नहीं दिया जाएगा जो भी कार्य अधूरे हैं उन्हें शीघ्रता से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें