चंपावत: जनता मिलन में 120 शिकायतें प्राप्त, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
Champawat News- सोमवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएँ एवं शिकायतें दर्ज कराईं।
कार्यक्रम के दौरान कुल 120 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें आर्थिक सहायता, आवास, पेयजल, सोलर लाइट, आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाएँ, फसल सुरक्षा एवं तारबाड़, रोजगार, सड़क मार्ग, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य जनहित से जुड़े विषय सम्मिलित रहे।
जनता मिलन के दौरान ललित मोहन जोशी, निवासी ग्राम मौराडी द्वारा आधार कार्ड में नाम की त्रुटि के कारण पेंशन न मिलने की शिकायत प्रस्तुत की गई। इस पर जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को आधार संशोधन कराने तथा समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ले. कर्नल (से.नि) वी.पी.सी. जोशी, निवासी बरेली द्वारा भूमि से अवैध कब्जा हटाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को आपसी सहमति से प्रकरण निस्तारित करने हेतु अपने कार्यालय में बैठक आयोजित करने का सुझाव दिया, जिस पर दोनों पक्षों ने सहमति व्यक्त की।
बबीता देवी, निवासी ढकना बड़ोला द्वारा गौशाला उपलब्ध कराए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पार्वती देवी, निवासी पाटी द्वारा रुकी हुई वृद्धावस्था पेंशन पुनः प्रारंभ करने की शिकायत पर समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल पेंशन शुरू करने के निर्देश दिए गए।
दिव्यांगजन चन्द्रा देवी, निवासी बनौला द्वारा शौचालय निर्माण संबंधी शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को तत्काल समस्त औपचारिकताएँ पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।
समस्त क्षेत्रवासी नागनाथ वार्ड ने सैनिक कॉलोनी नागनाथ वार्ड में रोड सम्बन्धी शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिसाशी अधिकारी चम्पावत व लोक निर्माण विभाग को तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर मार्ग सही करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त बबीता देवी ने आवास एवं राशन कार्ड से संबंधित, श्री विनोद सिंह (निवासी–ढकना बडोला) ने दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त पुल के सुधार से संबंधित, रिचा जोशी (निवासी–गंगनौला) ने दिव्यांग पेंशन तथा राशन कार्ड से संबंधित, इंद्रा देवी ने पेयजल समस्या, मीना कार्की (निवासी–खर्ककार्की) ने पुलिया निर्माण, श्री कमल सिंह ने केसीसी ऋण माफी, जानकी बोहरा ने राशन कार्ड निर्माण, तथा भावना पांडे (निवासी–खर्ककार्की) ने विधवा पेंशन से संबंधित समस्याएँ प्रस्तुत कीं।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले फरियादियों की समस्याओं का संवेदनशीलता, गंभीरता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता मिलन का उद्देश्य केवल शिकायतें सुनना नहीं, बल्कि उनका स्थायी एवं प्रभावी समाधान करना है।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य, अपर परियोजना निदेशक विम्मी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल, जिला विकास अधिकारी दिनेश डिगारी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


