हेल्थ बुलेटिन:-राज्य में 23 नए मरीजों के साथ 2324 पहुंचा कोरोना संक्रमण आंकडा
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार फिलहाल थमती हुर्ई नजर आ रही है।
राज्य में आज 23 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इस तरह राज्य में कोरोना वायरस का आंकड़ा 2324 पहुंच गया है राहत की बात यह है कि इनमें से 1486 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

रविवार दोपहर 2:30 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 23 नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई जिनमें अल्मोड़ा से 01 , देहरादून से 04 , चमोली 06 ,पौड़ी गढ़वाल 03 ,रूद्रप्रयाग 03 , टिहरी से 06 सैंपल पॉजिटिव मिले है।
जबकि 36 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जांच के लिए भेजे गए 46286 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं 4737 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
अब तक मिले 2324 संक्रमित में से 1486 रिकवर हो चुके है ,27 संक्रमित की मौत हो चुकी है ,15 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके है। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 796 है जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है। रिकवरी रेट 63.94 है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें