हेल्थ बुलेटिन- उत्तराखंड में बढ़ा कोरोना मरीजों का आंकड़ा ,91 पहुचीं संख्या
देहरादून। उत्तराखंड में आज शनिवार देर सांय कोरोना संक्रमण के 3 और नये मामले सामने आए हैं। जिनमें दो उधम सिंह नगर जनपद तथा एक नैनीताल जिले से है। इसी के साथ राज्य में कोरोना पीडितों का आंकड़ा बढ़कर 91 हो गया है। जबकि अब तक 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार की रात 9:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज सांय राज्य में 3 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनमें दो उधम सिंह नगर जनपद के 41 वर्षीय व दूसरा 23 वर्षीय युवक है जबकि नैनीताल जनपद का 20 वर्षीय युवक है।
राज्य में अब तक कुल 11081 सैंपल की जांच हो चुकी है जिनमें 10990 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
बताते चलें कि इससे पूर्व आज दोपहर उत्तराखंड में 6 नए मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें देहरादून जनपद में चार तथा
उधम सिंह नगर में दो मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
आज राज्य में कोरोना पॉजिटिव के कुल 9 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य महकमा सकते में है।
राज्य में प्रवासियों की आमद बढ़ने से कोरोना मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।
जिससे चलते प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रिनिंग- स्वास्थ्य परीक्षण ,कोरान्टाइन के अलावा तमाम एतिहाद बरती जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें