हल्द्वानी- DM सविन बंसल ने कोटाबाग एडवेंचर फेस्टिवल की तैयारियों का लिया जायजा
कोटाबाग/कालाढूगी/हल्द्वानी 05 दिसम्बर। आगामी 26 से 30 दिसम्बर तक नैनीताल कार्निवाल के तहत कोटाबाग में एडवेंचर फैस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शनिवार को कोटाबाग मे कार्यक्रम स्थल जीआईसी कोटाबाग एवं चिन्हित साहसिक खेल कार्यक्रम स्थलों का मौका मुआयना किया।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि जनपद का कोटाबाग क्षेत्र प्राकृतिक सौन्दर्य से लबरेज है जो अभी तक पर्यटकोें की पंहुच से दूर है। कोटाबाग मे पर्यटक गतिविधिया बढाने के उददेश्य से आगामी 26 दिसम्बर से कोटाबाग में एडवेंचर फैस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नैनीताल कार्निवाल के अन्तर्गत कोटाबाग,नैनीताल व भीमताल में एडवेंचर फैस्टिवल में पैराग्लाईडिंग, हाॅट एअर बैलून, एमटीबी और एटीवी रैली, ट्रैकिंग, नेचर वाॅक, पैरा मोटरिंग, हाफ मैराथन, हैरीटेज वाॅक एवं विलेज टूर, वल्र्ड वाचिंग तथा चिल्किया में राॅक क्लाइमिंग, रैपलिंग,जैमरिंग, जिप्लाइन व अन्य साहसिक खेल गतिविधिया आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि इस आयोजन का मुख्य आकर्षण पैराग्लाइडिंग तथा कोटाबाग से घूघूखांन तक लगभग 40 किमी लम्बी एमटीवी रैली होगी। कोटाबाग के जलना गांव से पैराग्लाइडिंग की जायेगी।

जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि राजकीय इन्टर कालेज कोटाबाग परिसर मे कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत द्वारा किया जायेगा इसलिए हैलीपैड व्यवस्था, बैरिकेटिंग, ट्रैफिक प्लान आदि सुनिश्चित कर लिया जाए। प्रांगण में स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पाद,हस्तशिल्प,स्थानीय व्यंजन के स्टाल लगाये जायेेेंगे वही फ्लावर शो का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होने बैलपडाव से कोटाबाग तक कोटाबाग से कालाढूगी व कोटाबाग से घूघूखांन तक सडक सुधारीकरण कार्य लोनिवि को कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, गौरव चटवाल,अपर पुलिए अधीक्षक राजीव मोहन, अधीक्षण अभियन्ता जलसंस्थान एएस अन्सारी, विद्युत तरूण कुमार,अधिशासी अभियन्त लोनिवि सुनील कुमार, जलसंस्थान विशाल सक्सेना, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द गौड व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें