Haldwani: ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी का भंडाफोड़
पुलिस प्रशासन की टीम ने मेडिकल स्टोर में मारा छापा, दो गिरफ्तार
हल्द्वानी: महामारी के इस दौर में हर कोई भयभीत है। लोग निस्वार्थ रूप से एक दूसरे की सहायता कर रहे है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस महामारी का फायदा उठाने से नहीं चूक रहे हैं। इसी क्रम में हल्द्वानी में प्रशासन ने ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है।
प्रशासन की टीम ने महानगर के मुखानी चौराहे के समीप सर्जिकल स्टोर में छापा मारकर फ्लो मीटर की कालाबाजारी पकड़ी है। इस दौरान टीम ने कारोबारी को कार में फ्लो मीटर छिपाकर एमआरपी से कई गुना ऊंचे दाम में बेचते हुए पकड़ा है।
बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के दौर में लगातार दवाइयों व मेडिकल उपकरण की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही है। जिसपर पुलिस और प्रशासन की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। मंगलवार को एसपी क्राइम देवेंद्र पिंचा के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस की टीम ने मुखानी चौराहे के समीप सर्जिकल स्टोर में छापा मारा। पुलिस को मौके से कई फ्लो मीटर बरामद हुए हैं। जिस पर टीम ने सर्जिकल स्टोर से दो लोंगो को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि वह 2200 रुपये एमआरपी के फ्लो मीटर को आठ से नौ हजार तक रुपये में बेच रहे थे। जबकि ये फ्लो मीटर सामान्य दिनों में 700 से 900 रुपये तक बिकते हैं।
कार में भी छुपाए थे फ्लो मीटर
हल्द्वानी: एसओजी और पुलिस ने कार और उसमें रखे कई फ्लो मीटर भी बरामद कर लिए हैं। हीरानगर चौकी प्रभारी राजवीर नेगी ने बताया कि दोनों कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ऑक्सीजन सिलेंडर में लगाने के काम आता है फ्लो मीटर
हल्द्वानी: फ्लो मीटर ऑक्सीजन सिलेंडर में लगाने के लिए उपयोग में आता है। वर्तमान में कोरोना काल मे काफी मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत हो रही है। जिसका फायदा उठाते हुए कुछ कारोबारी फ्लो मीटर की कालाबाजारी कर रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें