हल्द्वानी: बाबा नीम करोली महाराज पर बन रही फिल्म की सफलता को शुभकामनाएं
कैंची धाम व हनुमानगढ़ी भक्तों ने दी शुभकामनाएं

हल्द्वानी। नवरात्रि की विशेष पूजा अर्चना मे श्री राम जय राम जय जय राम अखंड मंत्रोच्चारण पूजा हेतू कनक चंद हनुमानगढ़ी नैनीताल गईं। जहां उन्होंने पूजा अर्चना के बाद महाराज जी के सभी भक्तजनों से मुलाकात की और बाबा नीम करौली महाराज के ऊपर बनने वाली प्रथम फीचर फिल्म की प्रगति की जानकारी कैंचीधाम के प्रबंधक विनोद जोशी जी को दी। गुरुजी विनोद जोशी, हनुमागढ़ी के प्रबंधक व ट्रस्टी महेंद्र पाल सिंह बिष्ट और सभी भक्तजनों ने कनक चंद को फ़िल्म निर्माण व फ़िल्म सफलता के लिए अपनी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। गुरुजी विनोद जोशी ने बाबा नीम करौली महाराज जी के जीवनवृत पर बनने वाली फीचर फिल्म के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। कहा अच्छा प्रयास है और सभी को फ़िल्म के लिए अपने आपने स्तर से सहयोग करना चाहिए ताकि फ़िल्म में सही सही तथ्यों को फिल्माया जा सके। विनोद जोशी ने समाजसेवी व सहयोगी कनक चंद और फ़िल्म डायरेक्टर शरद सिंह ठाकुर द्वारा किये जा रहे प्रयासों और मेहनत की सराहना की। कहा बाबा नीम करौली जी की कृपा से ही यह संभव हो पा रहा है।
कनक चंद ने बताया कि वह भक्तजनों व परिवारजनों से जानकारी प्राप्त कर रही हैं । सभी अपना सहयोग उन्हें और फ़िल्म डायरेक्टर शरद सिंह ठाकुर को प्रदान कर रहे हैं। बाबा जी की जीवनी और उनकी लीलाओं की प्रामाणिक जानकारी बड़ी सहजता से उन्हें प्राप्त हो रही है जिसके लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया। कैंचीधाम मंदिर और हनुमान गड़ी मंदिर नैनीताल से सभी से आशीर्वाद प्राप्त कर कनक चंद भाव विभोर हो गयी। कहा बाबा जी की असीम कृपा है कि उनको सेवा का मौका दिया। जिसके लिए वह निःशब्द हैं।
श्री आनन्द आश्रम वृद्धाश्रम की अध्यक्ष कनक चंद ने कैची धाम के प्रबंधक विनोद जोशी उनके सहयोगी एवं बाबा भक्त प्रदीप साह जी (भय्यू ), भक्त गिरीश तिवारी मालिक मारुती रेस्टोरेंट कैची, हनुमागढ़ी मंदिर के प्रबंधक – ट्रस्टी महेन्द्र पाल सिंह बिष्ट, ट्रस्टी शैलेश शाह , योग गुरु उत्तमानंद (प्रयागराज इलाहाबाद) ,भजन गायक बाबा भक्त अखिल जोशी को उनके द्वारा वर्षों से मंदिरों में दी जा रही सेवाओं व सराहनीय योगदान के लिए संस्था की ओर से सम्मान पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया। कनक चंद ने कहा कि यह उनके और संस्था के लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें यह मौका मिला।
सभी ने कनक चंद को आशीर्वाद दिया और उनके द्वारा चलाये जा रहे यूट्यूब चैनल के लिए इंटरव्यू भी सहर्ष दिया। गुरु जी विनोद जोशी ने चैनल हेतू दिए गए इंटरव्यू में कहा कि कनक चंद द्वारा बाबा नीब करोरी जी की प्रेरणा और आदेश से चलाए जाने वाला यह पहला और अकेला वृद्धआश्रम है। वह बहुत श्रद्धा भाव और मेहनत से वृद्धसेवा कर रही हैं।जिससे वह अति प्रसन्न हैं। विनोद जोशी ने कनक चंद को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनका यूट्यूब चैनल कनकधारा ओल्ड एज होम खूब सफलता और प्रसिद्धि प्राप्त करे। और फ़िल्म से भी कनक चंद को सफलता प्राप्त हो।
इस अवसर पर संस्था की कार्यालय प्रभारी मिस भावना ने भी सभी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
मैं ने भी 10_12 साल पहले महाराज जी के जीवन पर एक फिल्म; यात्रा नीव करोरी बाबा के धामों की; नाम से शुरू की थी पर कुछ जगह सूटिंग करने के बाद बन्द करनी पड़ी, कारण टैक्नीकल सहयोग न मिलना रहा,
अब आपने यह कदम उठाया है तो हम आपको सफल होने के लिए बधाई देते हैं,,
बाबा की जन्म स्थली अकबरपुर निकट फिरोजाबाद से भन्डारे से प्रारम्भ की थी ,,,,
बधाई हो