हल्द्वानी: स्टोन क्रशर के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण, दी यह चेतावनी
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन , बड़े जन आंदोलन की चेतावनी
हल्द्वानी। लामचौड़ के कुरिया गांव में क्रशर के विरोध में ग्रामीण मुखर हो गए है। घनी आबादी क्षेत्र से स्टोन क्रशर को निरस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी व कुरिया गांव की ग्राम प्रधान ज्योति आर्य के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण एसडीएम कोर्ट पहुंचे और तहसीलदार नितेश डांगर को एक ज्ञापन प्रेषित कर आर- पार के आंदोलन की चेतावनी दी है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लामाचौड़ कुरिया गांव में स्टोन क्रशर को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश है। घनी आबादी से क्रशर को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क जाम और बैठक के जरिए अपना विरोध प्रदर्शन करने में लगे है।
मंगलवार को लामाचौड़ के समस्त ग्रामीण पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी व ग्राम प्रधान ज्योति आर्य के नेतृत्व में एसडीएम कोर्ट पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने तहसीलदार नितेश डांगर के माध्यम से एसडीएम को भेजे गए ज्ञापन में क्रशर अनुमति निरस्त करने की मांग करते हुए कहा कि कुरिया गांव में क्रशर को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश पिछले एक हफ्ते से लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि क्रशर खुलने से आबादी में अराजकता का माहौल पैदा होगा। खनन वाहनों की तेज रफ्तार हादसों का ग्राफ भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा नियम अनुसार जिस भी इलाके में स्टोन क्रशर व अन्य तरह की खनन गतिविधियों को स्थापित किया जाता है। उसमें स्थानीय लोगों की आपत्ति-अनापत्ति को भी शामिल किया जाता है। लेकिन कुरिया गांव में क्रशर को खोलने से पहले ग्रामीणों को नजर अंदाज कर दिया गया। जिस वजह से लोग और भड़क गए।
उन्होंने कहा कि अगर प्रसाशन ने क्रशर अनुमति को निरस्त नहीं किया गया तो एक जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा घनी आबादी में क्रशर किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
ज्ञापन देने वालो में क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला आर्या, अमृता, लाखन सिंह चिलवाल, राजेन्द्र भट्ट, केवलानंद भट्ट, गोधन पडलिया, दीक्षा, बीना, रेखा भट्ट, कविता बिष्ट, हेम गोस्वामी, राधिका, दुर्गा, लक्ष्मी, राजू बिष्ट, मनोज बिष्ट, प्रहलाद बिष्ट, गंगा चिलवाल, खुशी चिलवाल, मनीषा चिलवाल, माधवी, किरन चिलवाल, दीवान सिंह रावत, गंगा, नेहा बिष्ट, दीपक आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें