हल्द्वानी: सर्विस सेंटर की आड़ में चल रहे अवैध गैस रिफलिंग कारोबार का भंडाफोड़
पुलिस ने एक आरोपित दबोचा ,मौके से दो गैस सिलेंडर ,इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवं अन्य उपकरण बरामद
हल्द्वानी। पूर्ति विभाग की टीम ने सर्विस सेंटर की आड़ में चल रहे अवैध गैस रिफलिंग का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके से दो गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रानिक कांटा, रिफलिंग से संबंधित उपकरण आदि बरामद किए हैं। पूर्ति विभाग ने आरोपित के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
पूर्ति विभाग की टीम को लंबे समय से उत्तर उजाला प्रेस के पीछे बनभूलपुरा में अवैध रिफलिंग का कारोबार संचालित होने की सूचना मिल रही थी। देर रात पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने बनभूलपुरा पुलिस के साथ मौके पर छापामारी कर दी। पुलिस ने सर्विस स्टेशन से दो गैस सिलेंडर के अलावा अन्य सामान बरामद किया। टीम ने आरोपित मोहम्मद अमजद पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी वार्ड 23 लाइन नंबर चार बनभूलपुरा को दबोचा। उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत केस दर्ज किया है। टीम में बनभूलपुरा के एसआई मनोज पांडे, इमदाद हुसैन, प्रमोद भट्ट आदि मौजूद रहे।
इस दौरान पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा
इसे भी पढ़ें
किशोर संप्रेक्षण गृह से फरार सात बच्चों पर मुकदमा, तीन पकड़े
हल्द्वानी। किशोर संप्रेक्षण गृह से भागे सात बच्चों के खिलाफ पुलिस ने षड्यंत्र के तहत भागने का आरोप में हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है। संस्था अध्यक्ष विनोद कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस 3 किशोरों को पकड़ चुकी है जबकि चार किशोर अब भी फरार हैं, इनकी खोजबीन के लिए पुलिस परिजनों के सहयोग से संभावित जगहों पर तलाशी कर रही है। पकड़े गये किशोरों को पुलिस ने न्याय बोर्ड में पेश किया जहां से तीनों को किशोर संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि फरार चल रहे चार बच्चों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही चारों किशोरों को पकड़ लिया जाएगा। गौरतलब है कि गुरुवार को किशोर संप्रेक्षण गृह से 7 बच्चे फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें