हल्द्वानी- सभी निकाय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों को और सक्रियता से करें:हर्बोला
हल्द्वानी 23 नवम्बर। उपाध्यक्ष नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद प्रकाश हर्बोला ने नगर निगम हल्द्वानी सभागार में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन गतिविधियों की समीक्षा की । उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है साथ ही इसमे राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण पैनी नजर रखे हुए है इसलिए सभी निकाय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यो को और सक्रियता से करें। उन्होने कहा कि कूडे का डोर टू डोर कलैक्शन व्यवस्था की जाये, साथ ही जैविक अजैविक तथा घरेलू परिसंकटमय अपशिष्ट सोत्र पर ही पृथक -पृथक करना सुनिश्चित किया जाए तथा बिना मिलाये कूडे का पृथक-पृथक ही परिवहन व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि जैविक अपशिष्ट से कम्पोस्ट बनाई जाए तथा उसका रिसाइकल लेबल का रिकार्ड मैन्टेन भी किया।

राज्यमंत्री श्री हर्बोला ने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मे अच्छा कार्य करने वाले निकायों को सम्मानित किया जायेगा तथा जहां पर कमी पायी जायेगी उन निकायों को आगाह किया जायेगा। इस हेतु उन्होने निकायो का स्थालीय निरीक्षण एवं माॅनिटरिंग पर बल दिया। उन्होने कहा बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण स्वास्थ्य विभाग का कार्य है वे बायोमेडिकल वेस्ट को निस्तारित कराना नियमानुसार सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ठोस अपशिष्ट खुले मे जलाने पर चालान किया जाए तथा एन्टीलिटरिंग एवं एन्टी स्पिलिंग कानून के तहत उल्लघंन कर्ताओं के विरूद्व ठोस कार्यवाही की जाए। उन्होेने निकाय अन्तर्गत निर्माण सामग्री एवं विध्वंस सामग्री अपशिष्ट प्रबंधन के लिए स्थान निर्धारित किया जाए ताकि निर्माण एवं विध्वंस सामग्री को एक जगह पर एकत्रित किया जा सके। उन्होने निकाय स्तर पर सैप्टेज मेनेजमैंट कमेटी गठन के साथ ही सभी सैप्टेज डिस्लजिग टैंकरों का पंजीकरण किया जाए व सैप्टेज डिस्लजिंग टैकरो पर जीपीएस सिस्टम लगाया जाए ताकि टैकर एसटीपी मे ही अपशिष्ट को डालंे। उन्होने निकायों के शौचालयों के रखरखाव, पानी, लाईट एवं नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि नगर निगम मे 16 सार्वजनिक शौचालय है जिन्हें एनजीओ द्वारा संचालित किया जा रहा है।उन्होने कहा निकायों के नागरिको के साथ दोतरफा संवाद किया जाए तथा उन्हें सफाई हेतु जागरूक किया जाए व उनसे क्षेत्र मे सफाई व्यवस्था का फीडबैक भी नियमित लिया जाए।
श्री हर्बोला ने कोरोना काल में स्वच्छता व्यवस्थायें की विस्तृत जानकारी ली जिस पर मेयर डा0 जोगेन्द्रर पाल सिह रौतेला व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मनोज काण्डपाल ने बताया कि नगर में नियमित साफसफाई के साथ ही नियमित सेनेटाइजिंग व जागरूकता अभियान चलाया गया। निकाय के कर्मचारियों को सभी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये गये तथा सभी फिल्ड कर्मचारियों एवं पर्यावरण मित्रो का कोराना टैस्ट कराया गया।उन्होने बताया कि निकाय मंे तीन जगह कूडा कम्पोस्ंिटग कार्य किया जा रहा है, 22 कालोनिया कम्पोस्टिग हेतु चिन्हित की गई हैै जिसमेें कम्पोस्टिग कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।
श्री हर्बोला द्वारा अधिकारियों के साथ नगर निगम के शौचालयो के साथ ही मंडी क्षेत्र, शनिवार नाला,हाट बाजार क्षेत्र, गांधी स्कूल के पास कूडे का ढेर,बाॅम्बे अस्पताल,स्पर्श अस्पताल तथा ट्रंचिंग ग्राउन्ड गौलापार का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
बैठक में उपजिलाधिकारी विवेक राय, सहायक आयुक्त बृजेन्द्र चैहान, गौरव भसीन, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान विशाल सक्सेना, एसीएमओ डा0 आरपीएस नेगी,एसडब्लूएम कमल भटट, पेयजल निगम अमृत चंदर सिह, सहायक अभियन्ता पेयजल निगम गिरजा भूषण जोशी, दीपक काण्डपाल आदि मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें