हल्द्वानी: वनों की आग से वन्यजीव भी त्रस्त, घायल अवस्था में मिला घुरड़ शावक
ग्रामीणों ने घायल शावक को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया
हल्द्वानी। उत्तराखंड के जंगलों की आग से जहां पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है वही वन्य जीव भी त्रस्त हैं।
जंगलों की आग ने वन्यजीवों को भी परेशान कर दिया है। कई
वन्यजीव आग में झुलस रहे हैं। रानीबाग क्षेत्र के जंगल में एक घुरड़ शावक घायल अवस्था में पड़ा मिला। तो क्षेत्र के लोग उसे वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर ले गए। जहां पर वन विभाग के चिकित्सकों ने घायल शावक का उपचार शुरू किया। रानीबाग क्षेत्र के आस-पास जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए शुक्रवार को ग्राम सभा रानीबाग के उप प्रधान पवन साह अपने साथियों के साथ जंगल को निकल पड़े। तभी जंगल में आग बुझाने के दौरान जंगल में घायल अवस्था में एक घुरड़ शावक पड़ा हुआ मिला। युवाओं की टीम ने शावक को उठाकर रानीबाग वन विभाग रेस्क्यू सेंटर ले जाकर उसे वन विभाग के अनुभाग अधिकारी प्रकाश आर्य के सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद घायल शावक का वन विभाग द्वारा उपचार शुरू कर दिया गया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय साह, रंजीत नेगी, राहुल मनराल, किशोर राणा, अभिषेक राणा, पंकज बिष्ट, अर्जुन सिंह, तुषार साह, संजय भंडारी, संजय राणा आदि युवा मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें