हल्द्वानी: लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव रामनगर के सीतावनी जंगल से बरामद
पिछले 9 फरवरी से था लापता , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
(ब्यूरो रिपोर्ट:दीपक भंडारी)
हल्द्वानी/रामनगर। मुखानी क्षेत्र से बीते चार दिनों से लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव शुक्रवार को रामनगर के सीतावनी के जंगल से उस समय बरामद हुआ जब रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत सीतावनी के भण्डारपानी गेट से तीन किलोमीटर पहले वनकर्मी गश्त थे। जबकि प्रॉपर्टी डीलर की कार सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ी थी। घटना की सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव के पास से जहर की शीशी भी बरामद की। पुलिस ने घटना की जानकारी मुखानी थाने तथा मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। प्रथम दृष्टया पुलिस यह मामला आत्महत्या से जोड़कर मान रही है फिलहाल पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
जानकारी के अनुसार रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत सीतावनी के भण्डारपानी गेट से तीन किलोमीटर पहले वनकर्मी गश्त थे। तभी सड़क किनारे एक कार संख्या यूके 04 आर 2545 लावारिस हालत में खड़ी मिली। गश्त टीम ने कार की तलाशी ली लेकिन कार में कोई नहीं मिला। जिसके बाद टीम ने जंगल के भीतर सर्च अभियान किया तो चौबटिया के कक्ष संख्या चार में सागौन के पेड़ के नीचे एक युवक का शव पड़ा मिला। वन विभाग की टीम ने घटना की सूचना तुरंत रामनगर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त हल्द्वानी के ग्राम पनियाली कटघरिया निवासी नवल बिष्ट पुत्र नयन सिंह बिष्ट के रूप में हुई।

पुलिस ने मृतक के पास से जहर की शीशी के साथ काले रंग के दो बैग भी बरामद किए है। रामनगर पुलिस ने घटना की जानकारी हल्द्वानी मुखानी थाने को दी। जिसके बाद पता लगा कि नवल बिष्ट पेशे से प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है और बीते 9 फरवरी से वह लापता था। जिसकी मुखानी थाने में मृतक के पिता नयन बिष्ट द्वारा गुमशुदगी भी दर्ज की गई। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
इधर पुलिस प्रथम दृष्टया से मामला आत्महत्या से जोड़कर मान रही है फिलहाल पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से मृतक तनाव में चल रहा था। जिसके चलते संभवतय: नवल ने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें