हल्द्वानी: लड़कियों को शादी का झांसा देकर हरियाणा बेचने वाला दलाल गिरफ्तार
पति के जुर्म में भागीदार पत्नी भी हुई गिरफ्तार
हल्द्वानी। बीते दिनों शादी के नाम पर हरियाणा के युवक से महिला का सौदा करनें के आरोपी को पुलिस ने दस दिन बाद हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया। सौदे में भागीदार रही उसकी बीबी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनो के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। बता दे कि रुद्रपुर में रह रही नेपाल मूल की महिला को दक्ष चौराहा ट्रांजिट कैंप निवासी राकेश ने बेच दिया था। आरोप है कि हरियाणा निवासी जोगेंद्र से शादी के नाम पर यह सौदा 40 हजार में तय किया गया था। जबकि पीडित महिला पति से विवाद के चलते अलग रह रही थी। मामले की भनक जब पीडित महिला को लगी तो देर हो चुकी थी। बीते 23 मार्च को महिला को साथ लेकर कथित सौदागर कार से हल्द्वानी पहुंच गया था। जहां पर सौदागर ने हरियाणा की एक पार्टी से मिलकर महिला को उनके सुपुर्द कर दिया, और वह महिला को कार में लेकर रवाना हो गए। पीड़िता को जब ये आभास हुआ कि शादी के नाम पर उसका सौदा हुआ है तो वह बाथरूम जाने के बहाने उन्हें चकमा देकर फरार हो गई, और एक होटल संचालक की मदद से पुलिस तक बात पहुंच गई।
महिला की आपबीती सुनकर पुलिस ने मामला दर्ज किया और कथित सौदागर की तलाश में जुट गई। दस दिन बात आई सटीक सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल की प्रभारी लता बिष्ट ने कथित सौदागर राकेश पुत्र दुर्गा राम निवासी नथुवाखान नैनीताल हाल निवासी दक्ष चौराहे के पास ट्रैंजिट कैम्प रूद्रपुर
व उसकी पत्नी मोहिनी उर्फ सोनी को अपराध में उसकी सहभागी होने पर दोनो को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनो के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया।
निशाने पर थी पहाड़ की लड़कियां
पहाड़ की लड़कियों को हरियाणा व राजस्थान में बेचकर रुद्रपुर निवासी राकेश दलाल मोटी कमाई कर रहा था। उसने बताया राजस्थान, हरियाणा के रहने वाले पुरूषों के विवाह करने के उद्देश्य से पहाड़ की गरीब, असहाय, विधवा लड़कियां-महिलाओं को बहला फुसला कर उनकी खरीद, फरोख्त करता है। महिलाओं की खरीद फरोख्त से वह काफी मोटी रकम जुटाता है।
दलाली के साथ ठगी का भी आरोप
पहाड़ की गरीब लड़कियों को बहलाकर हरियाणा व राजस्थान में सौदा करने वाला आरोपी युवक राकेश मूलरूप से नैनीताल जिले में नथवाखान व हाल निवासी रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में ही रहता है। पकड़े गए आरोपी के पर कई ठगी के आरोप भी है। जबकि आरोपित ने स्वीकार किया कि पहले भी वह तीन मामलों में इस तरह से शादियां करवा चुका है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें