हल्द्वानी: यात्री को लूटने वाला ऑटो चालक समेत दो गिरफ्तार
ऑटो को सुनसान जगह पर ले जाकर ऑटो चालक एवं उसके साथी ने यात्री से की थी लूटपाट,
पुलिस ने ऑटो चालक समेत दोनों लुटेरों को किया गिरफ्तार , लूट का माल भी बरामद
हल्द्वानी। ऑटो चालक द्वारा काठगोदाम क्षेत्र में एक यात्री से पैसे व मोबाइल लूटने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लूटरों के पास से लूटा हुआ मोबाइल व पैसे भी बरामद कर लिए। पुलिस ने
दोनो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि सूरज सिंह पुत्र कर्मवीर सिंह हाल निवासी रानीबाग व मूलरूप से नेपाल निवासी ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि वह बीते 23 फरवरी को हल्द्वानी से रानीबाग के लिए एक ऑटो में बैठा था। वह जैसे ही गुलाबघाटी के समीप पहुंचा तो ऑटो चालक ने ऑटो को कच्चे मार्ग में डाल दिया और उसके साथी ने मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
इसी दौरान उन्होंने सुनसान जगह पर मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरे पास रखे 720 रूपये की नगदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने पीड़ित की तहरीर के आधार
पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस ने एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए अपने दूसरे साथी का भी नाम बताया।
पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम नवीन अली पुत्र नासिर अली निवासी काॅलटैक्स काठगोदाम, लक्ष्मण सिंह सामंत उर्फ कालू पुत्र सोहन सिंह सामंत निवासी काठगोदाम चुंगी बताया।
जिनके पास से पुलिस ने लूटे हुए 720 रूपये व मोबाइल भी बरामद किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें