हल्द्वानी:- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जुड़े 71 बेरोजगार ,5 करोड़ स्वीकृत
हल्द्वानी 19 अगस्त 2020। मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में बुद्धवार को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के साक्षात्कार जिला उद्योग केन्द्र में सम्पन्न हुए। जिला उद्योग केन्द्र में स्वरोजगार अपनाने के लिए आवेदन करने वाले 100 बेरोजगार व्यक्तियों साक्षात्कार लिया गया। समिति ने साक्षात्कार प्रक्रिया में युवाओं के कौशल विकास, कार्य योजना, सम्बन्धित औद्योगिक क्षेत्र की जानकारी सहित विभिन्न पहलुओ पर परीक्षण कर 71 बेरोजगार व्यक्तियों को स्वरोजगार अपनाने के लिए लगभग 5 करोड़ रूपये धनराशि की स्वीकृति प्रदान की।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना साक्षात्कार में कोविड-19 के कारण अपनी नोकरियाॅ छोड़कर प्रदेश वापस आने वाले 12 प्रवासियों को भी लाभांवित किया गया।
सीडीओ श्री भण्डारी ने कहा कि 71 व्यक्तियों के स्वरोजगार से जुड़ने तथा उनके उद्यम एवं यूनिट स्थापित होने से जनपद के अन्य बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार मिलने में आसानी होगी। इसके साथ ही जनपद में अधिक से अधिक औद्योगिक ईकाईयाॅ स्थापित होने से जनपद की आर्थिकीय में भी वृद्धि होगी और जनपद समृद्धि एवं विकास की दिशा में तीव्र गति से अग्रसर होगा।
सीडीओ श्री भण्डारी ने विभिन्न माध्यमों से मिल रही बैंकर्स की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि सभी बैंकर्स रोजगारपरक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उद्यमियों एवं बैरोजगारों को पहुॅचाना सुनिश्चित करें। उन्होंनें कहा कि सभी बैंकर्स अच्छी प्लानिंग व सकारात्मक सोच रखें तथा उद्यमियों एवं बेरोजगार व्यक्ति को विकास की ओर ले जाने वाले रास्ते की बाधा बनने के स्थान पर उन्हें ऋण उपलब्ध कराते हुए आगे बढ़ाने का काम करें।
उन्होंने बैंकर्स के लिए निर्देश दिए कि यदि अपरिहार्य स्थिति में ऋण आवेदन पत्र अस्वीकृत किया जाता है तो ऐंसी दशा में आवेदन पत्र पर स्पष्ट कारण लिखा जाए कि किस कारण से आवेदन पत्र अस्वीकृत किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि बैंकर्स किसी भी उद्यमि को अनावश्यक परेशान करते हैं, ऋण उपलब्ध कराने में आनाकानी करते हैं या फाईलें अधिक समय तक लम्बित रखते हैं तो ऐसे बैंकर्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, लीड बैंक प्रबन्धक एमएस जंगपांगी के अलावा समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें