हल्द्वानी: मात्र 5 रुपये में मिलेगी कोविड की एक हफ्ते की दवाइयां

हल्द्वानी। टीम थालसेवा की एक और बड़ी सराहनीय पहल।
टीम थालसेवा द्वारा बीपीएल परिवारों को कोविड दवाइयाँ मात्र 5 रुपये में उपलब्ध कराई जाएंगी । टीम लिटिल मिरेकल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा ने बताया कि संस्था उपचार सेवा के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को कोविड दवाईयाँ मात्र ₹5 में मुहैया कराएंगी । जिसके लिए डॉक्टर की पर्ची, बीपीएल कार्ड व आधार कार्ड दिखाना जरूरी होगा । एक हफ्ते की दवाई सुशीला तिवारी अस्पताल गेट के पास रुद्राक्ष मेडिकल से मात्र ₹5 में मिलेंगी । उमंग ने बताया कि संस्था जरूरतमंदों को थालसेवा के अंतर्गत खाने की सेवा तो करती ही हैं, साथ ही उपचार सेवा से जरूरतमंदों का इलाज भी करवाती हैं ।
इसे भी पढ़ें—
क्षेत्र पंचायत समिति की विशेष बैठक गूगल मीट के माध्यम से आयोजित
हल्द्वानी। निरन्तर बढ़ रहे कोरोना संकट के चलते प्रभावित हो रहे पंचायतों के विकास कार्यों को देखते हुए विकासखण्ड हल्द्वानी की प्रमुख रूपा देवी ने मंगलवार को क्षेत्र पंचायत समिति की विशेष बैठक गूगल मीट के माध्यम से आयोजित करायी।
प्रमुख रूपा देवी की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुवल बैठक में 32 क्षेत्रपंचायत सदस्यों ने प्रतिभाग किया क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा राज्य वित्त एवं 15 वें वित्त से संबंधित कार्यों की योजना पर चर्चा की तथा अपने क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे । बैठक में ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी खंड विकास अधिकारी निर्मला जोशी एवं सहायक विकास अधिकारी भूपेंद्र कुमार ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सरकार द्वारा संचालित तमाम विकासपरक योजनाओं की जानकारियों से भी रूबरू कराया ।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें