हल्द्वानी- महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर कार्यशाला ,गांधी @150
हल्द्वानी। जहां एक और देश कोरोना के खिलाफ संघर्ष कर रहा है, वहीं पूरा राष्ट्र महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष को भी मना रहा है । ऐसे में आवश्यक हो जाता है कि, हम अपने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से ही सही बच्चों के बीच में अवश्य पहुंचाएं । आने वाली पीढ़ी महात्मा गांधी के जीवन से न केवल सीख ग्रहण करे, बल्कि उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। इसी उद्देश्य को लेकर बच्चों की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें बच्चे बहुत उत्सुकता के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं।
आने वाली पीढ़ी को गांधी जी के जीवन चरित्र उनके राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े विभिन्न घटना क्रम , राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े विभिन्न वृत्तचित्र, लघु फिल्म, संस्मरण , कहानियां आदि को बच्चों के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने का एक प्रयास है ,गाँधी @150।
:-बाल कलाकारों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
गांधी जी की 150 वी जयंती वर्ष के अवसर पर वीरभूमि पर्यावरण एवं सांस्कृतिक जन कल्याण समिति हल्द्वानी के तत्वाधान में एक कार्यशाला का शुभारंभ किया गया ,जिसमें गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए, जे पीड पराई जाणे रे को बाल कलाकारों को सिखाया गया।
सीसीआरटी से जुड़े गौरीशंकर काण्डपाल ने बताया कि , बाल कलाकारों को घर के ही माहौल में बचपन से ही कला और संस्कृति के ज्ञान देने के उद्देश्य से गांधीजी के 150 हुए वर्ष के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के अंतर्गत बच्चों को विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों जिनमें गांधी जी के जीवन से जुड़ी फिल्में,संस्मरण पुस्तकों गांधी जी के जीवन से जुड़ी विभिन्न घटनाओं तथा पोस्टर आदि का प्रदर्शन किया जाएगा ,
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार से सीनियर फैलोशिप प्राप्त कर चुके जीवन चंद्र जोशी ने बच्चों को काष्ठ शिल्प के प्रारंभिक ज्ञान के बारे में बताया। आगामी कार्य दिवसों में उनके द्वारा बाल एवं युवा कलाकारों को हस्तशिल्प का हुनर सिखाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर शरद चन्द्र तिवारी ,प्रणव काण्डपाल, भूमिका तिवारी और विशाखा, चित्राक्षी, चिन्मय, दिव्यांशी, मिताक्षी तिवारी आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें