हल्द्वानी: भविष्य में पानी के संकट से निपटने के लिए अभी से तैयारियों में जुटें अधिकारी- चुफाल
पेयजल मंत्री ने बरसात न होने के कारण गिरते भूजल स्तर पर जताई चिंता, अधिकारियों को दिए यह निर्देश
हल्द्वानी। उत्तराखंड के पेयजल एवं ग्रामीण निर्माण मंत्री विशन सिंह चुफाल ने कहा है कि इस साल बारिश नहीं होने से भूमि जल स्तर नीचे चला गया है। इसे देखते हुए अब लोगों को खाल और पोखर का निर्माण कर पानी जमा करने के संबंध में सोचना होगा। श्री चुफाल सर्किट हाउस काठगोदाम में जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे बैठक में सभी बड़े अधिकारी मौजूद थे।

पेयजल मंत्री श्री चुफाल ने कहा कि वर्षा न होने के कारण प्राकृतिक जलस्रोत आदि का जल स्तर बहुत नीचे चला गया है। यह चिंताजनक स्थिति है। भविष्य में पानी का जबरदस्त संकट पैदा होना तय है। पानी की समस्या को देखते हुए भविष्य में छोटे तालाब, पोखर आदि का निर्माण कर जल संग्रहण किया जाना जरूरी है। अब पानी की रिचार्ज की जगह चिन्हित कर वृक्षारोपण व चाल खाल का निर्माण किया जाए। इसके साथ ही शिक्षण संस्थाओं के जल वैज्ञानिकों की राय वह सहयोग लिया जाए।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत द्वितीय चरण डीपीआर दो महीने में तैयार कर काम शुरू कर लिया जाए। पानी के कमी वाले क्षेत्रों में हैंडपंप लगाए जाएं। वहां टैंकरों से पानी पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी भी अभी से पानी के संकट से निपटने के लिए तैयार रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें