हल्द्वानी- ब्लैकबेरी के शोरूम में लगी भीषण आग(Video)
हल्द्वानी- यहां नैनीताल रोड स्थित ब्लैकबेरी के शोरूम में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने पूरे पूरे शोरूम को अपने आगोश में ले लिया भीषण आग की लपटें देख आसपास अफरा-तफरी मच गई आनन-फानन में लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी वहां पहुंच गई तब तक लगभग पूरी दुकान आग के गोले में तब्दील हो गई थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर अजय अग्रवाल के ब्लेक बेरी नाम के कपड़ों के शोरूम में भीषण आग लग गई। शोरूम में आग का नजारा बेहद भयावह था। शोरूम में आग की लपटें तेजी से व काफी ऊंचे तक उठ रही थीं। आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है, और चार गाड़ियों की मदद से आग बुझाने में जुटी हुई है। लेकिन अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग लगने की घटना नैनीताल हाईवे पर होने के कारण हाईवे पर वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ। आग से पूरा शोरूम खाक होने और करोड़ों के सामान के नुकसान होने का अंदेशा है। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकती है। बरहाल पुलिस एवं फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटी हुई हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें