हल्द्वानी-कर्फ्यू व लॉकडाउन का सख्ती से होगा पालन-डीजी
(क्राइम रिपोर्टर-दीपक भंडारी)
हल्द्वानी। बनभूलपुरा में लगे कर्फ्यू का पूरी तरह से कड़ाई से पालन कराया जा रहा है, और हम सब का प्रयास यहीं है कि लोगों के सहयोग से इसका
पूरा पालन किया जाना चाहिए।
कर्फ्यू के दौरान कानून व्यवस्था को किसी भी हाल में बिगड़ने नहीं दिया जायेगा। माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। साथ ही अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें। यह बात डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार ने कहीं।
बुधवार को पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि बनभूलपुरा क्षेत्रा मे लगे कर्फ्यू
का पूरी कड़ाई से पालन कराया जा रहा है पुलिस और प्रशासन की टीम इन क्षेत्रों में लगातार गश्त करते हुए क्षेत्र के लोगों से घरों में
ही रहने की अपील कर रही है।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमारा प्रयास यह है कि क्षेत्र के लोग ही हमे सहयोग दे और कफ्रर्यू का खुद पालन करते हुए अपने ही घरों में रहे। उन्होंने कहा कि बनभूलपुरा क्षेत्र में लाॅ एंड आर्डर खराब करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। जो माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जायेगा।
डीजी अशोक कुमार ने कहा कि बनभूलपुरा क्षेत्र के जिन लोगों द्वारा अफवाह उड़ाई गयी थी उन लोगों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, पूरे प्रदेश में अभी तक अफवाह उड़ाने और सोशल मीडिया में भ्रामकता फैलाने करीब 44 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। वही प्रदेश भर से पुलिस ने 1400 से अधिक जमातियों को अपने कब्जे में ले रखा है और उनको कोरोनटाइन किया हुआ है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का माहौल किसी भी हाल में बिगड़ने नहीं दिया जायेगा। जिसके लिए पुलिस हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है। तथा
सभी लोगों से अपील की है कि कफ्रर्यू के दौरान नियमों का पालन करें और पुलिस को सहयोग करें।
पत्रकार वार्ता में डीआईजी जगतराम जोशी, एसएसपी
सुनील कुमार मीणा, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव मौजूद थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें