हल्द्वानी: बदनाम गलियों में पुलिस की दबिश, चरस का कश खींचते मिले युवा
काउंसलिंग करके परिजनों के किया सुपुर्द
हल्द्वानी। शहर में ऐसे तमाम इलाके हैं, जो नशीले पदार्थों की बिक्री और नशा करने के लिए बदनाम हैं। ऐसे ही बदनाम गली-मोहल्लों में पुलिस अपना दखल बढ़ा रही है, ताकि युवा नशे की लत में न फंसे।
टीम बना कर बुधवार को भी पुलिस ने छापेमारी की और युवा चरस के कश लेते धरे भी गए। जिन्हें थाने ले जाने के बाद उनकी काउंसलिंग कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेश पर ये मुहिम चलाई जा रही है। मुहिम के तहत बुधवार को थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा ने दो टीमों का गठन करते हुए स्मैक चरस व नशीले पदार्थों का सेवन करने वाली चिन्हित संदिग्ध बदनाम स्थलों पर छापामारी व चैकिंग की गई।

पहली टीम उप निरीक्षक कृपाल सिंह के नेतृत्व में गठित की गई जिसमें पुलिस टीम ने नई बस्ती, चांदमारी, रानीबाग, शीशमहल, रेलवे लाइन, रेलवे पटरी, गौलापार स्टेडियम के पास छापेमारी की। वहीं दूसरी टीम उप निरीक्षक चंद्रशेखर कन्याल के नेतृत्व में देवखड़ी, बैडीखता, मल्ला प्लाट, चौपला चौराहा, हाईडिल गेट कालिका मंदिर के पास छापेमारी की। ऐसे ही बदनाम गली-मोहल्लों में पुलिस की छापेमारी के दौरान दोनों ही स्थानों पर बड़ी संख्या में युवा नशे का सेवन करते पकड़े गए। जिन्हें थाने लाया गया और वहीं युवाओं के परिजनों को बुलाया गया। यहां परिजनों को उनके बच्चों की काउंसलिग कराकर उनके सुपुर्द कर सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया।
इधर काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि गठित टीम द्वारा स्मैक चरस व नशीले पदार्थों का सेवन करने वाली चिन्हित संदिग्ध बदनाम स्थलों पर आगे भी छापामारी की जायेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें