हल्द्वानी: फर्जी वसीयतनामे से मकान हड़पने का आरोप, महिला ने लगाई न्याय की गुहार
हल्द्वानी। फर्जी वसीयतनामे के जरिए बैंक से लोन लेकर मकान हड़पने के मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पीड़िता का कहना है कि जिस मकान पर बैंक से लोन लिया गया है वह वसीयत उसे पैतृक संपत्ति के तौर पर मिली है। वह पिछले 55 साल से इसी मकान पर रहते आ रहे हैं और मकान का स्वामित्व भी उन्हीं के नाम पर है। बीती छह अप्रैल को अल्मोड़ा अर्बन बैंक द्वारा पजेशन नोटिस चस्पा कर दिए जाने से वह काफी आहत हैं।
पीड़िता ने इस जालसाजी में देवर के शामिल होने का आरोप लगाया है। जीबी क्वार्टर नं. 4 ब्लाक नं.3 कालाढूंगी रोड निवासी राजकुमारी पत्नी धरम पाल हाल निवासी संजय नागपाल, 96, बड़ा बाजार मल्लीताल ने कोतवाली में तहरीर दी है कि भवन संख्या 8/158
उनके स्व. पति धर्मपाल को रजिस्टर्ड वसीयत के माध्यम से मिला था और वर्तमान में उस भवन पर उनका ही स्वामित्व है। बीती 6 अप्रैल को अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक ने उनके भवन पर पजेशन नोटिस चस्पा कर दिया। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने न तो बैंक से लोन लिया है और न ही किसी तरह के लोन की गारंटी उनके द्वारा ली गई है। आरोप है कि उनके देवर गौजाजाली निवासी रणवीर नागपाल ने फर्जी नामांतरण व दस्तावेज पेश कर बैंक से लोन ले लिया। इस मामले में बैंक कर्मचारियों पर भी उन्होंने मिलीभगत का आरोप लगाया है।
पीड़िता का आरोप है कि रणवीर नागपाल ने उनके भवन को गिरवी रखकर बैंक से लोन ले लिया जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। पीड़िता ने धेखाधडी में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।
फरार वांछित गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिस ने पफरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि जोखनपुर बहेड़ी निवसी मुनीर फैसल उर्फ मुस्तकीम पुत्र अफजाल अहमद के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। जिसकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। गत दिवस बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी को इंद्रा नगर छोटी रोड से धर दबोचा। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें