हल्द्वानी: पुलिस ने 2.60 ग्राम स्मैक के साथ रिछा का तस्कर दबोचा
हल्द्वानी। ब्लाॅक तिराहे के पास मुखानी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से पुलिस को 2.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बताया जा रहा पकड़ा गया युवक रिछा बंजरिया से हल्द्वानी किसी को स्मैक बेचने आया था। तस्कर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मुखानी थाने में तैनात एसआई महेश जोशी मय टीम के साथ ब्लाॅक के पास चैकिंग कर रहे थे तभी एक संदिग्ध युवक पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने शक होने पर घेराबंदी करते हुए युवक को ब्लाॅक तिराहे के पास दबोच लिया। युवक की तलाशी के दौरान 2.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम हरीश कुमार गंगवार पुत्र छेदालाल निवासी ग्राम रिछा बंजरिया थाना देवरनिया बरेली बताया।
बताया जा रहा कि युवक रिछा से किसी किसी वैभव नामक व्यक्ति से लेकर हल्द्वानी एक युवक को देने को लाया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्कर को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें