हल्द्वानी: पुलिस ने लौटाए 120 खोए और चोरी हुए मोबाइल , पढ़िए यहां से किए बरामद
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने मोबाइल एप के जरिए दर्ज सूचनाओं के आधार पर एसओजी की मदद से 120 मोबाइल बरामद किए हैं। बड़े पैमाने पर मोबाइल बरामद होने पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने एसओजी टीम सहित पुलिस की सराहना की है।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने मोबाइल ऐप के जरिए रिकवर हुए 120 मोबाइलो का खुलासा करते हुए बताया कि मोबाइल एप के जरिए दर्ज आनलाइन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने अबतक चोरी अथवा खोए हुए
2820 मोबाइल रिकवर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि फरवरी माह से मार्च 2021 तक चोरी अथवा खोए 517 मोबाइल को एसओजी द्वारा सर्विलांस में लगाए गए। जिसमें से 120 मोबाइल आज बरामद किए गए है। जिनकी कीमत करीब 14 लाख 40 हजार रूपये बताई जा रही है।
पुलिस मोबाइल ऐप के जरिए आईफोन, एमआई,
रेडमी, ओप्पो, विवो, सैमसंग, नोकिया, आँनर, टेक्ननो, आस्यूस, वन प्लस, मोटो, माईक्रोमैक्स कंपनी के मोबाइल बरामद किए है। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा प्रदेश के अतिरिक्त राज्यों, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब से बरामद किए गए हैं।
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि मोबाइल खोने सेे
लोगों को आर्थिक नुकसान के साथ ही डाटा का भी काफी नुकसान होता है। इसलिए पुलिस ने मोबाइल एप सेल के जरिए लोगों को खोए व चोरी हुए फोन बरामद करने की मुहिम में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि मोबाइल एप्प के गठन से वर्तमान समय तक मोबाइल एप द्वारा कुल 2820 मोबाइल रिकवर किए गए है। इस दौरान एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने लोगों को उनके खोए मोबाइल वापस किए गए। खोए मोबाइल दोबारा मिलने पर उन्होंने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
मोबाइल ऐप खुलासे के दौरान एसपी देवेन्द्र पींचा, एसपी सिटी डा. जगदीश चन्द्र, एसओजी प्रभारी सुधीर कुमार मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें