हल्द्वानी: पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार बदमाश किए गिरफ्तार
हल्द्वानी। बीते दिनों भारद्वाज तिराहे से मोबाइल लूटकर भागने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने इन्द्रानगर चैक पोस्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस ने मोबाइल खरीदने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल व घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया। बता दें कि रौशिला, हैड़ाखान निवासी अक्षत आर्या पुत्र स्व. कुंदन राम बीती 12 मार्च को किसी काम से हल्द्वानी आया हुआ था। तभी पीछे से दो युवकों ने भारद्वाज तिराहे के पास उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान पुलिस ने सूरज बिष्ट पुत्र दीवान सिंह बिष्ट निवासी शीशमहल कैनाल रोड थाना काठगोदाम, प्रतीक सिंह पुत्र उमराव सिंह निवासी सौरभ होटल वैलेजली लोज भोटिया पड़ाव को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया। लूट में प्रयुक्त स्कूटी भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों ने बताया कि मोबाइल लूटने के बाद उन्होंने उक्त मोबाइल रजत कश्यप पुत्र राजू कश्यप निवासी वैलेजली लॉज भोटिया पड़ाव जो क्वींस पब्लिक स्कूल के पास फल का ठेला लगाता है उसको बेचा है। जिसके बाद पुलिस ने रजत को भी गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस टीम में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष मो. यूनस, एसआई मनोज पांडे, दिलशाद अहमद, अमनदीप सिंह, इसरार अहमद शामिल रहे।
लूट की योजना बनाते दो अभियुक्त आला नकब व अन्य उपकरणों के साथ गिरफ्तार
हल्द्वानी। चोरी व लूट की योजना बनाते हुए मुखानी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक नजायज आला-नकब, चाॅबियो का गुच्छा व टार्च बरामद किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलापफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
मुखानी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल मय टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी पुलिस टीम को देवकी बिहार कालोनी के पास दो युवक संदिग्धावस्था में दिखाई दिए जो पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों युवकों को दबोच लिया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से एक नजायज आला-नकब, चाबियों का गुच्छा, टार्च सहित कई उपकरण बरामद हुए। बताया जा रहा कि पकड़े गए दोनो आरोपी युवक चोरी या लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम अजय आर्या पुत्र राजेश आर्या निवासी राजपुरा थाना हल्द्वानी, व मनोज जोशी पुत्र गिरीश जोशी निवासी बच्चीपुर लामाचौड़ मुखानी बताया।
पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें