हल्द्वानी: पुलिस ने चरस व स्मैक तस्करो समेत तीन दबोचे, 10 वारंटी भी किए गिरफ्तार
हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंडी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान अल्मोड़ा के चरस तस्कर को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया। जिसके पास से 1 किलो 110 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस तस्कर के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडी चौकी प्रभारी दिनेश चन्द्र जोशी मय टीम के साथ मंडी क्षेत्र में वाहन चैकिंग कर रहे थे तभी एक स्कूटी आती दिखाई दी। टीम ने स्कूटी को रोकने का प्रयास किया लेकिन स्कूटी सवार युवक ने स्कूटी भगा दी। स्कूटी सवार युवक पर शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए युवक को दबोच लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके स्कूटी से 1 किलो 110 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ के दौरान पकड़े गए चरस तस्कर ने अपना नाम गिरीश चन्द्र लोहनी पुत्र कांति बल्लभ लोहनी धारानौला अल्मोड़ा बताया। उसने बताया कि वह चरस को हल्द्वानी किसी युवक को देने के लिए लाया हुआ था। पकड़े गए युवक के आधार पर पुलिस अन्य युवक की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने चरस तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। सफलता मिलने वाली टीम में मंडी चैकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी, घनश्याम, अरुण राठौड़, कुंदन, इसरार नवी शामिल थे।
हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव पुलिस ने देर शाम चैकिंग के दौरान ठंडी सड़क के पास से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 4.53 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। विगत देर शाम भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप नगरकोटी मय टीम के साथ भोटिया पड़ाव क्षेत्र स्थित ठंडी सड़क पर गश्त कर रहे थे तभी एक युवक संदिग्धावस्था में दिखाई दिया जो टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए युवक को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम मोनू पुत्र अयूब निवासी लाइन न.18 आजाद नगर बनभूलपुरा बताया। उसने बताया कि वह खुद किच्छा से स्मैक को खरीद कर लाता है और खुद भी पीता है और बेचता भी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
हल्द्वानी। जिला बदर किया गया एक अपराधी हल्द्वानी में घूमता हुआ मिला जिस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। मजिस्ट्रेट के आदेश पर राजपुरा निवासी कमल गुप्ता को जिला बदर किया गया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कमल गुप्ता दोबारा शहर में लौट आया है जिस पर पुलिस ने उसे राजपुरा धोबीघाट से दबोचा।
हल्द्वानी। आपरेशन सर्च और आपरेशन वांटेड अभियान के तहत पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं चार वांछितों के नोटिस भी तामील कराए गए। जिले में इन दिनों आपरेशन सर्च और आपरेशन वांटेड अभियान चलाया जा रहा है। आपरेशन सर्च के तहत उन अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही होती है जिनके खिलाफ वारंट जारी किए गए होते हैं जबकि आपरेशन वांटेड वांछितों की धरपकड के लिए चलाया जाता है। पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत पलिस ने 25 वारंटियों के घरों पर दबिश दी जिसमें से 10 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 16 वांछितों के घर पर दबिश देकर पुलिस ने 4 नोटिस तामील करवाए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें