हल्द्वानी: नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
हल्द्वानी। नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने तीन एचपी कंपनी के लैपटाप, एक टीपी लिंक कंपनी का राउटर, एक पावर कनैक्टर, नौ एटीएम कार्ड, पांच मोबाइल व 21900 रूपये नगदी समेत अन्य उपकरण बरामद किए। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
बतातें चलें कि भुवन चन्द्र भट्ट ;एक्स मेजर आर्मी निवासी ग्राम करायल जौलासाल हल्द्वानी निवासी ने बीते 10 दिसंबर 2020 को पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा कि स्वयं के द्वारा नौकरी डाॅट काॅम पर नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था। जिसके बाद 9 दिसंबर को मेरे मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन आया व स्वयं को नौकरी डाॅट काॅम से संबंधित बताया और शीघ्र ही नौकरी दिलाने पर तीस हजार रूपये अपने खाते में डलवाने को कहा। जिसके बाद उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खाते में तीस हजार रूपये डाल दिए। एक दो दिन बात होती रही जिसके बाद उसने मोबाइल बंद कर दिया। अपने को ठगा महसूस होने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी।
इस दौरान एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने छजारसी
कॉलोनी एसजेएम हास्पिटल के पास सेक्टर-63 नोएडा थाना फेस-3 जिला गौतम बौद्व नगर मे डिजिल ट्री स्पेस प्राइवेट लिमिटेट नामक कंपनी पर छापामार कर कंपनी के डायेरेक्टर मालिक रवि जैन पुत्र प्रकाश चन्द्र जैन को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी रवि ने बताया कि वह कंपनी
को खुद चलाता है, यह आफिस वर्ष 2018 से लगातार चल रहा है। जिसमें कुछ कर्मचारियों को रखा गया है और नौकरी के नाम पर आवेदकों को गुमराह कर उनके ठगी करते है।
उसने बताया कि अभी तक वह अलग-अलग करीब 10 लाख की लोगों से ठगी कर चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन एचपी कंपनी के लैपटाप, एक टीपी लिंक कंपनी का राउटर, एक पावर कनैक्टर, नौ अलग अलग बैकों के एटीएम कार्ड, 6 मोबाइल सहित 21900 रूपये नगदी बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसआई संजीव राठौर, दीपक अरोडा ,वीरेन्द्र चौहान, सुनीता आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें