हल्द्वानी: नशीले इंजेक्शन व स्मैक के साथ चार नशे के सौदागर गिरफ्तार
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे हैं नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने 17.2 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर किए गिरफ्तार।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्मैक तस्करी की गोपनीय सूचना देने हेतु जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा दो हेल्पलाइन नंबर क्रमश:-75190 51905 एवं 97192 91929 जारी किए गए हैं। विगत दिनों उपरोक्त नंबरों पर हल्द्वानी एवं लालकुआं क्षेत्र अंतर्गत कुछ व्यक्तियो द्वारा स्मैक के क्रय-विक्रय के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जिस आधार पर संदिग्धों के विरुद्ध एसओजी एवं स्थानीय पुलिस द्वारा निगरानी रखी गई।
परिणाम स्वरूप आज स्मैक की खरीद-फरोख्त करते हुए हल्द्वानी, लालकुआं एवं बहेड़ी तीन लोगों को गिरफ्तार किया तलाशी के दौरान बरेली जिले के ग्राम शेखपुर थाना बहेड़ी निवासी अब्दुल समद पुत्र अब्दुल सलाम के पास से 5.40 ग्राम , दीपक पुत्र स्व. अमरनाथ निवासी गोरापढा़व के पास से 5.40 एवं नितेश बृजवासी पुत्र धर्मानंद बृजवासी निवासी हल्दूचौड़ फत्ताबंगर थाना लालकुआ के पास से 6.40 ग्राम स्मैक बरामद की।
जिनके विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में एन.डी.पी.एस. की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना पुलिस ने नशे के इंजेक्शन बेचने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास 48 इंजेक्शन के अलावा नीडल व अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के निदेॅश पर नगर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है। बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष
यूनुस खान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौरान मौहमद आमिर पुत्र स्व. सगीर अहमद निवासी नई बस्ती ,आस्थाना मस्जिद के सामने , थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 35 वर्ष को 48 इंजेक्शन तथा 163 सुई (निडिल) व 20 सीरीन्ज के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै खुद भी नशे का इंजेक्शन लगाता हूँ तथा पैसे कमाने के लालच मे नशे के इंजेक्शन 250 रूपये के हिसाब से बेचता भी हूँ जिससे मेरी ठीक ठाक कमाई भी हो जाती है। पुलिस ने बताया कि इसके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मौ0 यूनुस, उप निरीक्षक रमेश पन्त, आरक्षी अमनदीप सिह, दिलशाद अहमद शामिल थे। विवेचना बनभूलपुरा थाने के उप निरीक्षक दीवान सिह बिष्ट को सौंपी गई है।
बरामदगी का विवरण:-
अभियुक्त से 28 इंजेक्शन AViL-Pheniramine maleate, injection, 20 Buprenorphine(Bupine) इंजेक्शन कुल इंजेक्शन 48 तथा 163 सुई व 20 सीरीन्ज बरामद
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें