हल्द्वानी- नगर आयुक्त से मिला पार्षदों का शिष्टमंडल ,उठाई यह मांग
नगर आयुक्त से मिला पार्षदों का शिष्टमंडल , हाट बाजारों को खोलने की मांग
जल्द उचित कार्यवाही ना किए जाने पर नगर निगम में तालाबंदी की दी चेतावनी
(दीपक भंडारी) हल्द्वानी। कोरोनाकाल के शुरूआती दौर से बंद बड़े साप्ताहिक हाट बाजारों को खोलने की मांग फिर से उठने लगी है। शनिवार को नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया से मिले पार्षदों ने कहा कि हाटबाजार बंद होने से छोटे कारोबारियों की रोजी-रोटी बंद हो गई है। कारोबारी पिछले दस माह से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। प्रशासन को रियायत व कुछ नियमों के साथ हाट बाजारों को खोलने की अनुमति देनी चाहिए। अगर जल्द अनुमति नहीं दी जाती तो पार्षद कारोबारियों के साथ नगर निगम में तालाबंदी करेंगे।
पार्षदों ने कहा कि अकेेले शनि बाजार से 400 से अधिक कारोबारियों की आजीविका जुड़ी हुई है। प्रशासन ने दीपावली में कुछ दिनों के लिए दुकान लगाने की अनुमति दी। अब फिर से बाजार बंद हो गया है।
प्रशासन ने सिलसिले वार तरीके से एक के बाद सभी गतिविधियों को शुरू कर दिया है। शहर में सबसे छोटे कारोबारी हाट बाजार करने वाले हैं। हल्द्वानी के आठ हाट बाजारों से करीब दो हजार कारोबारियों की आजीविका जुड़ी हुई है। प्रशासन को कुछ गाइड लाइन तक करते हुए हाट बाजारों को संचालित करने की अनुमति देनी चाहिए, ताकि गरीबों के घर चलते रहे। पार्षदों ने नगर आयुक्त से कहा कि वह इस मामले में सरकार से वार्ता कर कोई रास्ता निकालें। नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया ने कहा कि सरकार ने हाट बाजारों को लेकर किसी तरह की गाइडलाइन जारी नहीं की है। बिना गाइड लाइन के बाजार संचालित कराना संभव नहीं है।
इस मामले में प्रशासन ने वार्ता की जाएंगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद मोहम्मद गुफरान, राजेंद्र सिंह जीना, शकील अंसारी, रोहित कुमार, तौपफीक अहमद, रईस वारसी गुड्डू आदि शामिल रहे

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें