हल्द्वानी-देवभूमि जनसेवा संस्था उत्तराखंड की कुमाऊँ मंडल कार्यकारिणी घोषित
देवभूमि जनसेवा संस्था उत्तराखण्ड की कुमाऊं मंडल क्रार्यकारणी का गठन।
देवभूमि जनसेवा संस्था उत्तराखण्ड की कुमाऊँ मंडल क्रार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें छः जिलो में प्रभारी बनाए गए संस्था के वरिष्ट व कनिष्ट की संस्तृति से विचार विमर्श कर कुमाऊँ मंडल के विभिन्न जिलो में जिला प्रभारी बनाये गए आशा व्यक्त कि गई कि सभी नवनियुक्त प्रभारी अपने-अपने दायित्व का पुर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे व संस्था का विस्तार करते हुऐ संस्था को मजबूती प्रदान करेगें।
कुमाऊं मंडल प्रभारी – प्रकाश सिंह मेहरा (पिथैारागढ़) सह प्रभारी – डाॅ0 नरेन्द्र चुफाल (नैनीताल)
जिला प्रभारी
1 अल्मोडा (प्रभारी) – आलोक मैनाली पुत्र श्री हीरा बल्लभ (पता – मनेला, द्वाराहाट, अल्मोडा)
2 उधम सिंह नगर(प्रभारी) – संजय कुमार पुत्र श्री ब्रिन्द्रावन (पता – पंतनगर, उधमसिंहनगर)
3 बागेश्वर (प्रभारी) – गोपाल सिंह पुत्र श्री बेजनाथ (पता – पचना, बागेश्वर)
4 चम्पावत(प्रभारी) – प्रेम सिंह पुत्र श्री हयात सिंह (पता – बुडम, चम्पावत )
5 पिथैारागढ़(प्रभारी) – मयूर भट्ट पुत्र श्री पितांम्बर भट्ट (पता – विण, पिथौरागढ़)
6 नैनीताल(प्रभारी) – हर्षित पलड़िया पुत्र श्री शंकर दत्त पलड़िया (पता – गजैपुर, हल्द्वानी)
संस्था का उद्देश्य:- डिजिटल समाजसेवा व एक दूसरे की मदद करना साथ ही डिजिटल माध्यम से लोगों की सहायता करना ।
प्रत्येक जिले में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों की समस्या का निदान करना व सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाने का कार्य करें । अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना व लाभ पहुंचाना ।
अंत में अध्यक्ष प्रकाश सिंह बिष्ट ने सभी नव नियुक्त दायित्व धारियो को शुभकामनाऐ दी व आशा व्यक्त की कि अपने दायित्व को पुर्ण निष्ठा पुर्ण निभायेंगे व संस्था को मजबूती प्रदान करेगें।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें