हल्द्वानी:-डीएम ने बुजुर्गों के बनवाए आधार कार्ड
डीएम ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गो के आधार कार्ड बनवाए
हल्द्वानी। श्री आनन्द आश्रम द्वारा दुर्गा कॉलोनी बरेली रोड में संचालित किये जा रहे वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो के आधार कार्ड बनाने हेतु जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल द्वारा आधार कार्ड बनाने की मशीन व स्टाफ को वृद्धाश्रम में ही भेजकर आधार कार्ड बनवाये गए।

संस्था अध्यक्ष कनक चंद ने बताया कि उनके आश्रम में बीमार व अस्वस्थ बुजुर्ग ही ज्यादा रहते है क्योंकि उनके यहां केवल गरीबों को ही पाला जाता है। बेघर होने के कारण वे लोग लगातार खाना व दवाई ना मिलने से कमजोर व अस्वस्थ हो जाते है लिहाजा उनके इलाज में अस्पताल व दवाई आदि का खर्चा होता रहता हैं। इसलिए उनके आयुष्मान कार्ड बनाना जरूरी हो गया है आधार कार्ड ना होने के कारण स्वास्थ्य कार्ड भी नहीं बनाया जा सका था ।

जिलाधिकारी श्री बंसल के सम्मुख अध्यक्ष कनक चंद ने अपनी संस्था की इस समस्या को रखा तो डीएम ने वृद्धाश्रम में ही आधार कार्ड बनाने वाली मशीन भिजवा दी ताकि कोरोना महामारी संकट में बाहर जाकर बुजुर्गो को कठिनाई का सामना ना करना पड़े। और किसी भी संक्रमण से बचाव हो सके।
बुजुर्गो के आधार कार्ड अप्लाई लिए जा चुके है जिस पर कनक चंद ने जिलाधिकारी का धन्यवाद व आभार व्यक्त हुए कहा कि जिलाधिकारी जरूरतमंद की सहायता हेतु सदा आगे आते रहे हैं। साथ ही ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नैनीताल विकास शर्मा व आधार केंद्र संचालक नगरपालिका परिषद भवाली नीरज पढालनी का भी धन्यवाद किया ।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें