हल्द्वानी: डंपर की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत
हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत तीनपानी- गौलापार बाइपास में डंपर की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है मृतक युवक की इसी वर्ष विगत 25 अक्टूबर को शादी हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतीनगर फत्ताबंगर निवासी विपिन (31) पुत्र गुलाब सिंह गौलापार स्थित ससुराल में आयोजित विवाह समारोह से बाइक में वापस घर लौट रहा था। इस बीच तीनपानी -गौलापार बाईपास पर वह एक बेकाबू डंपर की चपेट में आ गया। डंपर केे टायर की चपेट में आकर वह बुरी तरह कुचल गया। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया।
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है मृतक की इसी वर्ष 25 अक्टूबर को शादी हुई थी। परिजनों के मुताबिक मृतक की रेलवे क्रॉसिंग मोती नगर चौराहे पर चाय की दुकान है। घटना से मृतक के परिजनों में जहां कोहराम मच गया है वहीं समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें