हल्द्वानी:-ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर श्रीलंका टापू पहुंचे एसडीएम
(दीपक भंडारी)
हल्द्वानी। उपजिलाधिकारी विवेक रॉय अधिकारियों की टीम के साथ ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर उफनाई गौलानदी पार कर श्रीलंका टापू पहुंचे।
एसडीएम ने श्रीलंका टापू पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा तमाम समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। साथ ही मानसून सीजन के दौरान यहां के वाशिंदों को होने वाली परेशानियों के संबंध में भी जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने टापू पर बसे 37 परिवारों को तीन माह राशन वितरित करने के साथ ही बच्चों और धात्री महिलाओं को पोषाहार बांटा गया। वहीं बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवा भी बांटी गई। मानसून सीजन के दौरान होने वाले जल जनित रोगों की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई।
एसडीएम विवेक रॉय ने अगले सप्ताह एक टीम गांव में भेजकर यहां पर फागिंग कराने के भी निर्देश दिए। सीओ और प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी।

एसडीएम ने श्रीलंका टापू में लोनिवि द्वारा बनाए गए हैलीपैड का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने राशन कार्ड विभाजन, नया राशन कार्ड बनाने का प्रार्थना पत्र भी दिया गया। इस दौरान सिंचाई, लोनिवि, पुलिस, आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग की सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व एएनएम भी मौजूद रही। एसडीएम को अपने बीच में पाकर ग्रामीण बेहद खुश हुए उन्होंने तहे दिल से सभी अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया।
बताते चलें कि लालकुआं तहसील अंतर्गत गौलानदी के बीच में श्रीलंका टापू गांव है जो तीन तरफ से नदी से घिरा हुआ है। बरसात के मौसम में यहां के बाशिंदों का शेष दुनिया से संपर्क कट जाता है। प्रशासन द्वारा यहां पर ऐतिहातन हेलीपैड का निर्माण किया गया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें