Haldwani:-DM सविन बंसल के प्रयासों से हाईटेक होता बेस अस्पताल , पढ़ें पूरी खबर
हल्द्वानी – 06 जून। कुमाऊं के प्रवेश द्वार महानगर हल्द्वानी मे स्थापित सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासोें से हाईटैक होता जा रहा है।
आम एव गरीब आदमी के बीच बेस चिकित्सालय काफी महत्वपूर्ण है, प्रतिदिन इस चिकित्सालय में सैकडोें की तादात में ओपीडी मे मरीज आते है। जिलाधिकारी श्री बंसल का मानना है कि हर किसी की जिन्दगी मे जनस्वास्थ्य महत्वपूर्ण है। श्री बंसल हमेशा जनस्वास्थ्य के लिए तत्पर रहते है। गुजरे एक साल मे उन्होेने सरकारी अस्पतालों की दिशा और दशा सुधारने के लिए विशेष प्रयास एवं कार्य किये है।

श्री बंसल के प्रयासों से हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय में चार बैड का आईसीयू तथा छः बैड का एचडीयू (हाई डिपैन्डैन्सी यूनिट)स्थापित किया जा रहा है।
बेस चिकित्सालय मेें आईसीयू के चार बैड तैयार करने के लिए सेन्ट्रल आक्सीजन सप्लाई, डिफिलीलेटर, मल्टी पैरामाॅनीटर, सक्शन मशीन स्थापित कर दिये गये है। चार वेंटीलेटर क्रय कर लिये गये है जिनके स्थापित करने का काम रविवार से शुरू हो जायेगा।

जिलाधिकारी श्री बंसल ने आईसीयू तथा एचडीयू की स्थापना तथा उपकरणोें की व्यवस्था के लिए अन्टाइड फंड तथा खनन न्यास निधि से एक करोड की धनराशि उपलब्ध कराई हैै। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं धन की व्यवस्था के बाद इस दिशा मे कार्य तेजी से आगे बढ रहा है।
आगामी बुधवार 10 जून तक बेस चिकित्सालय मे आईसीयू तथा एचडीयू का उपकरणों की स्थापना के बाद परीक्षण कर लिया जायेगा। बेस चिकित्सालय के चिकित्सकोें एवं पैरामेडिकल स्टाफ को उपकरणों के संचालन का गहन प्रशिक्षण सुशीला तिवारी चिकित्सालय मे पूर्व मे दिलाया जा चुका है, आने वाले एक सप्ताह के भीतर बेस चिकित्सालय की आईसीयू तथा एचडीयू का विधिवत शुभारम्भ हो जायेगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें