हल्द्वानी: जिंदा पेंगोलिन के साथ आधा दर्जन वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार
पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने किया वन्य जीव तस्करों के अंतर राज्यीय गैंग का भंडाफोड़
हल्द्वानी। मुश्किल से मिलने वाली संरक्षित प्रजाति की पैंगोलिन तस्करों के निशाने पर है। ताजा मामले में वन विभाग की एसओजी और पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ कर जिंदा पेंगोलिन को कब्जे में लिया।
संयुक्त टीम ने स्विफ्ट डिजायर से तस्करी कर ले जाई जा रही जिंदा पैगोलिन बरामद की है। तस्कर इसका सौदा करने निकले थे लेकिन पहले ही घरदबोचे गए। गिरफ्त में आए छह तस्करों में दो यूपी के और एक छात्र भी शामिल है। सभी तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार तराई केंद्रीय वन विभाग की एसओजी टीम को मुखबिर द्वारा वन्यजीवों की तस्करी होने की सूचना मिली। टीम ने सूचना के आधार पर कोतवाल मनोज रतूडी व मंडी चौकी प्रभारी दिनेश चन्द्र मय टीम के साथ डिवर गोरापड़ाव के पास चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार देहरादून नंबर संख्या यूके 07 एनटी -8703 आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोका तो उसमें छह लोग सवार थे। कार की पिछली सीट पर बैठे लोगों के पास एक जूट का बोरा था। तलाशी लेने पर बोरे से जिंदा पेंगालिन मिली। इस पर टीम ने कार सवार छह लोगों को हिरासत में लेकर कार को सीज कर दिया।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्करों ने बताया कि उन्होंने चीर दाम ऊधम सिंह नगर से इस पेंगोलिन को पकड़ा और सौदा करने के लिए हल्द्वानी लेकर आ रहे थे तभी वन्यजीवों की तस्करी के आरोप में यह तस्कर सलाखों के पीछे पहुंच गए। पकडे गए तस्करों ने अपना नाम अजय सिंह पुत्र पुरन सिंह निवासी धौराडैम उधम सिंह नगर, दर्शन सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी किचछा ऊधम सिंह नगर, दिवाकर राम पुत्र गौर राम निवासी शक्तिफार्म उधम सिंह नगर, अनिल कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी दलपतपुर मुरादाबाद, राहुल कुमार पुत्र सुखबीर सिंह निवासी दलपतपुर मुरादाबाद और हरजीत सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी तुमड़िया डाम मालधन चौड़ नैनीताल बताया। पकड़े गए तस्करों में दो यूपी व एक छात्र शामिल है ।
टीम ने सभी के खिलाफ भारतीय वन्य जीव अधिनियम में मुकदमा दर्ज करते हुए इन तस्करों के आपराधिक रिकार्ड के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ क्राइम डाटा भी खंगालना शुरू कर दिया है। 26 किग्रा पैंगोलिन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग ₹80 लाख बताई गई है।
वन्यजीयों की तस्करी के अंतर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड करने वाली टीम में वन क्षेत्रधिकारी रूप नारायण गौतम, वन अधिकारी उमेश चंद्र आर्य, वन दरोगा कैलाश चंद तिवारी, वन दरोगा आनंद बल्लभ पंत, वन दरोगा दिनेश शाही, वन आरक्षी मोहम्मद ताहिर समेत पुलिस की टीम शामिल रही
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें