हल्द्वानी- घर छोड़कर गई नाबालिक की दर्द भरी दास्तां ,चाचा करता था दुष्कर्म
हल्द्वानी। यहां मानवता को शर्मसार करने के साथ ही झकझोर देने वाली घटना उजागर हुई है।
पिता की मौत के बाद एक नाबालिग किशोरी ने जिसे पिता माना और मां भी जिसके संरक्षण में रहने लगी, उस चाचा ने ही नाबालिग को अपनी हवश का शिकार बना लिया। चाचा के इस कुकर्म से परेशानी हुई किशोरी एक दिन उसके चंगुल से छूटकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। भाई ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई तो उसका प्रेमी पॉक्सो सहित अन्य आरोपों में धर लिया गया। लेकिन जब किशोरी ने सच्चाई बयां की तो पुलिस भी सकते में आ गई। लिहाजा अब पुलिस ने नाबालिग के चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
हुआ यह था कि गत 29 नवंबर को हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र के एक युवक ने मुखानी पुलिस चौकी में अपनी नाबालिग बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने नौ दिसंबर को बस स्टैंड से किशोरी के साथ प्रेम कुमार निवासी ग्राम सरना मुक्तेश्वर को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया और अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया था। उस पर आरोप लगा कि वह लड़की को बरगला कर कोलकाता ले गया था, और रुपए खत्म होने पर हल्द्वानी लौटा तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
इधर नाबालिग से महिला उपनिरीक्षक गुरविंदर कौर ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पिता की मौत के बाद मां चाचा के साथ रहने लगी। किशोरी ने बताया कि चाचा उसके संग दुष्कर्म करता था और किसी को यह बात बताने पर धमकाता था। परेशान होकर वह परिचित युवक के साथ घर छोड़कर चली गई थी। पुलिस ने नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी चाचा के खिलाफ धारा 376, पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी की हरकतों के चलते परिवार में काफी झगड़ा होता था। इधर 29 नवंबर को किशोरी की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद चाचा अक्सर थाने आकर उसे बरामद करने की गुहार लगाता था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें