हल्द्वानी-गैस वितरक से लूट का आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी(दीपक भंडारी)। बनभूलपुरा क्षेत्र से गैस सिलेंडर की डिलीवरी कर लौट रहे वितरक से हजारों की नगदी लूटने वाले आरोपित लूटरे युवक को पुलिस ने रेलवे फाटक के पास से दबोच लिया। आरोपित के पास से पुलिस ने लूटी हुई हजारों की नगदी भी बरामद की। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रसोई गैस सिलेंडर वितरक फतेहपुर निवासी संजय कुमार बीते रविवार को बड़ी मस्जिद बनभूलपुरा के इंदिरानगर से 125 सिलेंडर ग्राहकों को देकर लौट रहा था। सिलेंडर बिक्री के पैसे उसने बैग में रखे थे। बताया जा रहा है कि इस बीच इंदिरानगर निवासी सलमान पुत्र शब्यू उसके पास आया और पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो गया। वितरक संजय कुमार कुछ समझ पाता तब तक सलमान बैग लेकर रफूचक्कर हो गया। बैग में साढ़े 41 हजार की नकदी रखी थी। इसकी सूचना रसोई गैस वितरक संजय ने तुरंत बनभूलपुरा थाने को दी। सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए एक टीम गठित कर फरार सलमान की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद बनभूलपुरा पुलिस ने रेलवे फाटक के पास से आरोपित सलमान को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
टीम में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार, एसआई मनोज पांडे, एसआई बलवंत कांबोज, एस आई रमेश पंत, परवेज, अनिल शर्मा, रूप बसंत राणा, सुरेन्द्र नैनवाल, सुनीता सीपाल आदि शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें