हल्द्वानी: कोरोना काल में मददगार, पढ़िए मित्र पुलिस के जवान और युवा समाजसेवी
मानवता की मिसाल बने मित्र पुलिस के जवान, प्लाज्मा दान कर बचाई जान
हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण काल में हर कोई अपने-अपने स्तर से जरुरतमंदों की सेवा में लगा हुआ है। कोरोना मरीजों को हर तरह की मदद मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। पुलिस कर्मी भी इस नेक काम में पीछे नहीं है। तल्लीताल में तैनात पुलिस कर्मी दीपक बिष्ट ने एसटीएच में भर्ती कोरोना मरीज को प्लाज्मा डोनेट किया। दीपक बिष्ट भी कोरोना संक्रमित हो गए थे और जनवरी माह में उन्होंने कोरोना को मात दी थी। दीपक बिष्ट का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर वर्तमान में काफी घातक होती जा रही है।
ऐसे कठिन समय में प्लाज्मा थेरेपी मरीजों की जान बचाने में काफी कारगर साबित हुई है। उत्तराखंड पुलिस भी गंभीर मरीजों को प्लाज्मा डोनेट कर
चुके हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की।

इसी क्रम में कल दिनांक 4 मई 2021 को जनपद के पुलिस लाइन नैनीताल में तैनात उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस जो विगत दिनों कोरोना संक्रमण से ठीक होकर स्वस्थ हैं उनके द्वारा भी दो कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचकर O+positive प्लाज्मा डोनेट किया गया।
आपदाकाल में मददगार बना स्माइल फाउंडेशन
हल्द्वानी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर काफी घातक होती जा रही है जिस कारण से मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौतों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। ऐसे में जरुरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने के लिए लोग हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं। खासकर कोरोना मरीजों को आईसीयू बेड, आॅक्सीजन, प्लाज्मा के लिए जूझना पड़ रहा है। कोरोना मरीजों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए क्षेत्र के युवा मदद को आगे आए हैं। इन युवाओं ने ‘स्माइल फाउण्डेशन’ के नाम से ग्रुप बनाया है जिसके जरिए वह जरुरतमंदों को मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर भी ग्रुप बनाकर मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस ग्रुप में नाजिम अंसारी, आसिफ हुसैन, अजहर मलिक, पारस जोशी, शानू अल्वी शामिल हैं जो निरंतर जरूरतमंदों को आईसीयू बेड, प्लाज्मा, आक्सीजन, ब्लड आदि की मदद पहुंचा रहे हैं। नाजिम अंसारी ने बताया की हमारा ग्रुप पिछले लगभग 15 दिनों में 100 से ज्यादा लोगों की मदद कर चुका है।
पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार
हल्द्वानी। कोरोना महामारी के इस दौर में लोग जरुरतमंदों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। डाक्टर हो या फिर मेडिकल स्टाफ। समाजसेवी हों या समाज के अन्य लोग सभी अपने स्तर से जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं। वहीं मित्र पुलिस भी लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का काम कर रही है। मरीजों और उनके परिजनों को दवा से लकर खाने तक की मदद पहुंचाई जा रही है। कोरोना के मृतकों के अंतिम संस्कार तक कराए जा रहे हैं। मित्र पुलिस भी कोरोना महामारी के इस दौर में अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही है। मुखानी पुलिस ने कोरोना से मृत एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार कराया।

मुखानी पुलिस को सूचना मिली थी कि भगवानपुर मुखानी निवासी हरीश चंद्र जोशी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। उनका पुत्री भी कोरोना की चपेट में है और एसटीएच में भती होने की वजह से पिता का अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हो गया। घर में पत्नी, बहु और छोटी पोती के अलावा कोई और सदस्य न होने के कारण मुखानी पुलिस ने मृतक का अंतिम संस्कार कराया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें