हल्द्वानी: कार और टेंपो की भिड़ंत में टेंपो चालक की दर्दनाक मौत
कार चालक गंभीर रूप से घायल ,अस्पताल में भर्ती ,गोरापडाव के पास हुआ हादसा
हल्द्वानी। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में कार टैंपो की भिड़ंत में टैंपो चालक की मौत हो गई। हादसे में टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार संख्या यूके 04 एइ-4146 हल्द्वानी से लालकुआ की ओर जा रही थी। कार जब गोरापड़ाव पहुंची तभी सामने से आ रहे टेंपो से उसकी भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि टैंपो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में टैंपो चालक मोहम्मद
यासीन (44 ) पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी लाइन नंबर 16, बनभूलपुरा और कार चालक विक्रम सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी मेहरागांव गंभीर रूप से
घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डाक्टरों ने यासीन को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में मृत टैंपो चालक की एक घंटे बाद शिनाख्त हो पाई। सूचना के बाद परिजनो में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यासीन अपने पीछे चार बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें