हल्द्वानी: अवैध कच्ची शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, नगदी भी बरामद
79300 रुपए की नगदी भी बरामद, पूर्व में भी शराब तस्करी में जेल जा चुकी है महिला
महिला तस्कर पर गुंडा एक्ट लगाने की तैयारी में जुटी पुलिस
हल्द्वानी। पुलिस को नशा उन्मूलन अभियान में बड़ी सफलता मिली। अवैध कच्ची शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार।
गुरूवार की दोपहर आम्रपाली क्षेत्र में चैकिंग के दौरान मुखानी पुलिस ने एक महिला को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया। महिला की तलाशी के दौरान उसके पास से 79 ,300 रूपये की नगदी भी बरामद की। पूर्व में भी पकड़ी गई महिला शराब तस्करी में जेल की हवा खा चुकी है। वहीं पुलिस ने महिला के खिलाफ गंडा एक्ट की कार्रवाई में जुट गई।
मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि मुखानी थाने में तैनात एसआई मंजू ज्याला के नेतृत्व में एक टीम आम्रपाली क्षेत्र में चैकिंग अभियान कर रही थी। तभी सड़क किनारे एक महिला को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इसी के साथ महिला द्वारा बेची गई शराब के 79,300 रूपए की नगदी भी बरामद की। पूछताछ के दौरान पकड़ी गई महिला ने अपना नाम शशि किरण पत्नी पूरन चंद निवासी नाथूपुर पाडली, मुखानी बताया। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि शराब के साथ पकड़ी गई महिला पूर्व में भी अवैध शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाई भी अमल में ला जा रही है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से महिला को जेल भेज दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें