हल्द्वानी: एस्लेपियस वैलनेस कंपनी जरूरतमंदों को करा रही है निशुल्क भोजन
सुशीला तिवारी ,बेस अस्पताल व राममूर्ति भोजीपुरा में जरूरतमंदों को रोजाना भोजन के पैकेट वितरित
हल्द्वानी। एस्लेपियस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक संजीव कुमार के दिशा निर्देशों पर समृद्ध भारत योजनांतर्गत वैलनेस के क्षेत्र में कार्य करते हुए एक ओर जहां प्रतिदिन 500 जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है वहीं तमाम हर्बल प्रोडक्ट्स तैयार कर डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से घर-घर तक पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।
वर्तमान में कम्पनी ने कोरोना पीड़ित रोगियों व उनके परिजनों के लिए फ़ूड द नीडी नामक योजना चलाई है जिसके तहत पूरे हिंदुस्तान में अलग-अलग राज्यों से 19 शहरों को चयनित किया गया है, जहां पर स्थानीय टीम के माध्यम से 1 महीने तक प्रतिदिन 500 खाने के पैकेट ऐसे पीड़ितों के परिजनों बांटे जा रहे हैं जिन्हें लॉकडाउन के कारण खाना नहीं मिल पा रहा है।
उक्त कम्पनी से जुड़े समाजसेवी महेश पंत ने बताया कि चयनित 19 शहरों में हल्द्वानी शहर का भी चयन हुआ है कम्पनी के निर्देशों पर कम्पनी से जुड़े भगवान सिंह भंडारी महेश चंद्र पंत एवं वीरेंद्र चंद द्वारा 27 अप्रैल 2021 से इस योजना तहत सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी एवं सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी एवं राम मूर्ति स्मारक भोजीपुरा बरेली में रोजाना 500 लोगों निशुल्क खाने के पैकेट दिए जा रहे हैं योजना के तहत लगातार एक महीने तक जरूरतमंदों की भोजन वितरित किया जाएगा। एस्लेपियस द्वारा चलायी जा रही इस योजना में महेश पंत , शमशेर सिंह ,कस्तुबानंद तिवारी ,शिवराज दानू ,राम कृष्ण देवराड़ी ,गोविन्द बसेड़ा , मनोज कुमार ,तारा बोरा , नरेश कुमार आदि सहयोग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़िए —-
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहित जोशी ने गांवों में कराया सेनेटाइजर छिड़काव।
हल्द्वानी। हल्दूचौड़ ऑनलाइन संस्था के अध्यक्ष पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहित जोशी ने हल्दूचौड़ दौलिया ग्राम सभा में सेनेटाइजर छिड़काव किया। इस दौरान उन्होंने लोगो से मास्क पहनने निरंतर हाथ धोने दो गज की दूरी समेत कोविड19 कई गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील करते हुए आमजन से जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने का आह्वान किया गौरतलब है कि वर्तमान में जिस तरह कोविड 19 संक्रमण अपना विकराल रूप ले रहा है उससे ग्रामीण क्षेत्रो में जबरदस्त दहशत बनी हुई है ऐसे में सभी ने कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन बेहद जरूर हो गया है कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण से दहशतजदा ग्रामीणों ने समाजसेवी मोहित जोशी द्वारा संक्रमण से उन्हें बचाये रखने हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें