हल्द्वानी: अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर स्पा सेंटरों में छापेमारी
शहर के स्पा सेंटरों में छापेमारी , नहीं मिली संदिग्ध गतिविधियां ,तमाम अनियमितताएं उजागर
छापेमारी के दौरान एक युवती ने पुलिस टीम के साथ की अभ्रदता , पूरे मामले की रिपोर्ट एसएसपी को भेजेगी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल
हल्द्वानी (दीपक भंडारी)। महानगर में वर्तमान में हज़ारों स्पा सेंटर संचालित हैं। एक अनुमान के तहत इनकी संख्या लगभग साढ़े तीन हजार से अधिक है। पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कई स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों भी होती हैं।
शनिवार को एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस ने शहर के हाइडिल गेट स्थित चार स्पा
सेंटरों में काठगोदाम पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल की टीमों ने छापामारी की। अचानक हुई इस कार्रवाई से स्पा सेंटर स्टाफ और ग्राहकों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सभी के फोन जब्त कर कमरों की जांच की। हालांकि पुलिस को किसी भी स्पा सेंटर से संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं मिली, लेकिन यहां पर पुलिस टीमों के साथ अभद्रता की गयी।
एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल की इंचार्ज अपनी रिपोर्ट अफसरों को भेजेगी। एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल की प्रभारी लता बिष्ट के नेतृत्व में शनिवार दोपहर टीम ने काठगोदाम पुलिस को साथ लेकर हाइडिल गेट के समीप स्थित स्पा सेंटर सेवन हैवन, सिल्वर बुद्धा, प्लान बी और परफेक्ट स्पा सेंटर में छापामारी की। इस दौरान अधिकांश स्पा सेंटरों में ग्राहक नहीं थे। एक सेंटर में तीन ग्राहक मौजूद थे। इन सेंटरों में पांच से लेकर नौ युवतियां और महिलाएं पुलिस को मिलीं। पुलिस ने सेंटर के मैनेजर से सभी के सत्यापन के कागजातों की जांच की। इसके साथ ही मोबाइल जब्त कर उनकी भी जांच की गयी। पुलिस के मुताबिक सेवन हैवन स्पा सेंटर में नौ लड़कियां थीं। जबकि सत्यापन केवल तीन का किया गया था। स्पा सेंटरों के कमरों की जांच में पुलिस को कहीं से भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधियां नहीं मिली हैं। स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर आठ सौ से 2000 रुपये तक किये जा रहे हैं। एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल प्रभारी लता बिष्ट ने बताया कि जांच चल रही है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को भेजी जाएगी।
लगातार शिकयत मिल रही थी कि स्पा सेंटरों में संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। शनिवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल और काठगोदाम थाना पुलिस की टीम ने चार स्पा सेंटरों में छापा मारा। हालांकि सेंटरों में कोई संदिग्ध् वस्तु नहीं प्राप्त हुई है। कुछ कमियां ज़रूर सामने आई हैं। जिन पर आगे कार्यवाही की जा रही है।
डा. जगदीश चन्द्र, एसपी सिटी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें