हल्द्वानी-अधिग्रहित निजी अस्पतालों में मरीजों को मिले बेहतर उपचार-डीएम
हल्द्वानी – 07 मई । जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने चिकित्साधिकारी व अधिगृहित निजी चिकित्सालयों मे तैनात नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुये इमरजैंसी केस ही अधिग्रहित प्राइवेट चिकित्सालयों मे रैफर करने के निर्देश दिये। उन्होने चिकित्सालयों के पीएमएस, सीएमएस को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने चिकित्सालयों मे ओपीडी, आईपीडी, सर्जरी प्रारम्भ करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने निर्देश देेते हुये कहा कि अधिगृहित प्राइवेट चिकित्सालयों मे मरीजों को उचित उपचार मिले इस हेतु तैनात नोडल अधिकारी निजी चिकित्सालयों के प्रबन्धकों व चिकित्सकों से नियमित समन्वय स्थापित करते हुये वार्ता करें साथ ही मरीजों व उनके तीमारदारों से भी वार्ता करते हुये उपचार की गुणवत्ता की जानकारियां लें, यदि कोई समस्या आती हेै तो उसका त्वरित समाधान कराना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिये कि रैफर मरीजों का पूर्ण डाटा का अंकन करना भी सुनिश्चित किया जाए।
अपर निदेशक/समन्वयक डा0 विनीता साह ने बताया कि अब तक गठित रैफर समिति द्वारा सात गम्भीर बीमार मरीजांे निजी अधिगृहित चिकित्सालयों में उपचार हेतु रैफर किया गया था, जो अब ठीक होकर डिस्चार्ज भी किये जा चुके है।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, डा0 टीके टम्टा, डा एमएस गुंज्याल, डा0 मीरा गुंज्याल, डा0 डीएस पंचपाल,नोडल अधिकारी रमा गोस्वामी, संगीता आर्य, अनुलेखा बिष्ट, डी कुमार, विनीत कुरील, एनएस दरम्वाल, तरूण बंसल आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें