हल्द्वानी:नशे के कारोबार को ध्वस्त करना पहली प्राथमिकता
नवनियुक्त कोतवाल मनोज रतूड़ी ने पत्रकार वार्ता के दौरान गिनाई अपनी प्राथमिकताएं
नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ने के लिए पुलिस की दो टीमों का होगा गठन , पहली टीम करेगी युवाओं को जागरूक जबकि दूसरी टीम नशे के सौदागरों को पहुंचाएगी सलाखों के पीछे
हल्द्वानी। नशे के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए दो टीमें गठित की जाएंगी। साथ ही यातायात व्यवस्था को भी
प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। यह बात नव नियुक्त कोतवाल मनोज रतूड़ी ने पत्राकार वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने जिले में नशे के बढ़ते कारोबार पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, उनका पहला फोकस नशे पर है और इस पर अंकुश
लगाने के लिए हर संभव कदम उठाए जएंगे। नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए दो टीमें गठित की जाएंगी। पहली टीम नशे के खिलाफ लोगों को, खासकर
युवाओं को जागरूक करने का काम करेगी जबकि दूसरी टीम नशे के अवैध् कारोबार से जुड़े लोगों पर नकेल कसेगी।
उन्होंने कहा साइबर क्राइम की घटना भी बढ़ रही हैं। आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। साइबर क्राइम के बढ़ते अपराधें के लिए लोगों को भी जागरूक होना होगा। अपने खातों की निजी जानकारी किसी से शेयर
न करें और कॉल या मैसेज आने पर सावधानी बरतें। अगर इस तरह का कोई भी मैसेज आए तो इसकी सूचना साइबर सेल को दें जिससे साइबर ठगी पर अंकुश लगाए जा सके।
साइबर क्राइम के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वहीं उन्होंने शहर की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को सुधारने की बात कही। कहा
कि इसके लिए लोगों से सुझाव लिए जाएंगे जिसके बाद रणनीति बनेगी और उसी के तहत काम किया जाएगा। ताकि आम शहरी को आए दिन लगनें वाले जाम से निजात मिल सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें