नैनीताल- पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
नैनीताल। पुलिस स्मृति दिवस पर देश की आंतरिक सुरक्षा लिए शहीद हुए अर्धसैनिक बल एवं राज्य पुलिस बल के अमर जवानों को पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
बुधवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित प्रांगण में पूर्णत: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र अजय रौतेला द्वारा बताया गया कि विगत 1 सितंबर 2019 से 31 अगस्त 2020 तक संपूर्ण देश में 265 पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के अधिकारी/कर्मचारी वीरगति को प्राप्त हुए है। जिसमें उत्तराखंड राज्य से वीरगति को प्राप्त 06 शहीदों के नाम पढ़कर सुनाये गये।
1- महिला उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस माया बिष्ट– दिनांक 22 अक्टूबर 2019 को महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड के जनपद नैनीताल भ्रमण कार्यक्रम में ड्यूटी के दौरान मय सरकारी वाहन UK 08 GA 0128 स्टेट मोड वीरभट्टी ज्योलीकोट, तल्लीताल थाना क्षेत्र अंतर्गत के पास अज्ञात कारणों से अनियंत्रित होकर सड़क से 10-15 फीट नीचे पलट जाने के कारण म0उ0नि0 उपरोक्त गंभीर रूप से घायल होने के कारण कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया उपचार के दौरान दिनांक 26/10/2019 को मृत्यु हो गई।
2- उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस नरेश पाल सिंह– दिनांक 25 दिसंबर 2019 को थाना हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत देवलचौड़ चौराहे पर मय पुलिस बल के वाहन चेकिंग के दौरान हल्द्वानी से आ रहे अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा उन्हें टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। राममूर्ति अस्पताल बरेली में उपचार के दौरान दिनांक 30/12/2019 को मृत्यु हो गयी।
3- आरक्षी नागरिक पुलिस ललित मोहन– दिनांक 22 2020 को महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड के जनपद नैनीताल भ्रमण कार्यक्रम में ड्यूटी के दौरान में सरकारी वाहन UK 08 GA 0128 स्टेट मोड वीरपट्टी ज्योलीकोट थाना तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत वाहन अज्ञात कारणों से अनियंत्रित होकर सड़क से 10-15 फीट नीचे गिर जाने के कारण आरक्षी ललित मोहन की सड़क दुर्घटना से मृत्यु होना।
4- आरक्षी चालक नंदन सिंह– दिनांक 22/10/2020 को महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड के जनपद नैनीताल भ्रमण कार्यक्रम में ड्यूटी के दौरान में सरकारी वाहन UK 08 GA 0128 स्टेट मोड वीरपट्टी ज्योलीकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन अज्ञात कारणों से अनियंत्रित होकर सड़क से 10-15 फीट नीचे गिर जाने के कारण आरक्षी नंदन सिंह की सड़क दुर्घटना मृत्यु होना।
5- आरक्षी नागरिक पुलिस संजय कुमार– आरक्षी नागरिक पुलिस संजय कुमार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की क़िट वितरण ड्यूटी हेतु थाना प्रेमनगर देहरादून से क्वॉरेंटाइन सेंटर इंदिरा हॉस्पिटल भेजा गया जहां से वापस आते समय आरक्षी की मोटरसाइकिल सड़क पर पड़े यूकेलिप्टस के पत्तो व टहनियों पर फिसलने से बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनकी सिनर्जी अस्पताल देहरादून में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
6- आरक्षी सशस्त्र पुलिस कैलाश लाल– आरक्षी सशस्त्र पुलिस कैलाश लाल राजकार्य के दौरान अपने बयान अंकित कराए जाने हेतु पुलिस लाइन रुद्रपुर से अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर जाते समय सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण मेडिसिटी अस्पताल रुद्रपुर में उपचार के दौरान दिनांक 17/072020 को मृत्यु हो गई।
तत्पश्चात सर्वप्रथम अजय रौतेला (आई.पी.एस.) महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल एवं सुनील कुमार मीणा (आई.पी.एस.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सहित क्रमवार जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा शहीद स्मारक में पुष्प चक्र एवं श्रद्धापुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
तत्पश्चात सशस्त्र सुसज्जित पुलिस गार्द द्वारा शस्त्र उल्टा कर एवं समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी।
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर गिरजा शंकर पांडे पुलिस अधीक्षक पुलिस संचार केंद्र कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, पंकज गैरोला क्षेत्राधिकारी रामनगर, बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी लालकुआँ, अनिल मनराल क्षेत्राधिकारी भवाली, विजय थापा क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल, शांतनु पराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, महेश चंद्र कांडपाल प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल, अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, दीप चंद भट्ट निरीक्षक अभिसूचना इकाई नैनीताल, अब्दुल कलाम प्रभारी एस.ओ.जी. नैनीताल, के अतिरिक्त थानाध्यक्ष तल्लीताल, कालाढूंगी, चोरगलिया सहित पुलिस कार्यालय/पुलिस लाइन/ पुलिस संचार केंद्र में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
Bdiya