हल्दूचौड़- हाथियों का तांडव ,ग्रामीण की गौशाला की धवस्त, फसल रौदीं
हल्द्वानी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्द्वानी रेंज अंतर्गत जंगल से सटे हल्दूचौड़ के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गत रात्रि जंगली हाथियों के झुंड ने गंगापुर गांव निवासी गणेश सिंह की गौशाला में धावा बोलकर उसे तहस-नहस कर दिया परिवारजन बमुश्किल अपनी जान बचाकर भागे। इससे अलावा हाथियों ने गंगापुर व कृष्णनवाड़ में सोलर फेंसिंग लाइन के पोलों को उखाड़कर फेंक दिया।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दयाकिशन जोशी ने बताया कि पूरी रात हाथियों के झुंड ने तांडव मचाते हुए ग्रामीणों की गन्ने की फसल को भी नष्ट कर दिया। उन्होंने बताया हल्दूचौड़ के गंगापुर कृष्णनवाड़ ,तेजपुर हरिपुर बच्ची, जयपुर बीसा आदि क्षेत्रों में हाथियों का आंतक व्याप्त है। उन्होंने बताया हाथियों से सुरक्षा हेतु सोलर फेंसिंग का कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है।
जिसके चलते ग्रामीणों की फसल तो नष्ट होने के साथ ही जानमाल का खतरा भी बना हुआ है।
इधर हल्द्वानी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्य ने बताया कि प्रथम चरण के 1 किलोमीटर सोलर फेंसिंग का कार्य पूर्व में ही पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया दूसरे चरण में 3 किलोमीटर में फेंसिंग का कार्य होना है जिसमें लगभग 2 किलोमीटर से अधिक कार्य हो चुका है। सोलर फेंसिंग का कार्य अंतिम चरण में है जिसे सप्ताह भर में पूरा कर लिया जाएगा।

रेंजर श्री आर्य ने बताया कि हाथियों द्वारा तोड़े गए सोलर फेंसिंग लाइन के पोल की मरम्मत की जा रही है। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए चार टीमों का गठन किया गया है जिसमें एक टीम में चार से पांच वनकर्मी शामिल हैं। जो नियमित रूप से आबादी से सटे वन क्षेत्रों की निगरानी करतीं है।
उन्होंने ग्रामीणों को एतिहात बरतने के साथ ही आबादी में कहीं पर भी वन्य जीवों के मूवमेंट की सूचना तुरंत वन विभाग को देने की अपील की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें