हर हर महादेव से गुंजायमान हुआ बिंदुखत्ता, भव्य कलश यात्रा के साथ श्री गोरखनाथ मंदिर में शिव महापुराण का शुभारंभ
भव्य कलश यात्रा के साथ श्री गोरखनाथ मंदिर में शिव महापुराण कथा का शुभारंभ
बिंदुखत्ता (नैनीताल)। यहां ढलान चक्की स्थित श्री गोरखनाथ मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ।
रविवार को यहां श्री गोरखनाथ मंदिर में शिव महापुराण कथा शुभारंभ के अवसर पर महिलाओं ने सिर में कलश धारण कर हर-हर महादेव के जयघोष के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली, ग्रामीणों ने जगह जगह रास्ते में शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कलश यात्रा के दौरान समूचा क्षेत्र हर हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो गया।

दोपहर बाद मंदिर प्रांगण में कथावाचक आचार्य गौरी दत्त शास्त्री ने प्रथम दिवस की कथा में भूत भावन भगवान भोलेनाथ की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि शिव नाम अत्यंत कल्याणकारी है। शिव दयालु है, जो भक्तों पर अकारण ही कृपा करने वाले हैं। उन्होंने कहा जो भी मनुष्य भगवान का स्मरण करते हुए उनका पूजन अर्चन करता है उस पर भोलेनाथ की असीम कृपा बरसती है।
उन्होंने शिव महापुराण कथा का महात्म्य बताते हुए कहा कि कथा को श्रद्धा पूर्वक सुनने से ब्रह्मांड के समस्त तीर्थों के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है। तथा मनुष्य को समस्त प्रकार के दुखों से छुटकारा मिलता है।
इस दौरान गुरु गोरखनाथ के मुख्य सेवक ब्रह्मानंद जोशी ने बताया कि मंदिर प्रांगण में आज 9 फरवरी से दोपहर 2:00 बजे से नियमित रूप से पार्थिव पूजा सहित शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है ,
19 फरवरी को हवन पूर्णाहुति के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से श्री शिव महापुराण कथा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य के भागी बनने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्य सेवक गुरु गोरखनाथ ब्रह्मानंद जोशी समेत समस्त परिवार जन एवं भारी संख्या में ग्रामीण व मातृ शक्ति मौजूद रहीं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें